आप इस लेख में जिंदगी के दर्द के ऊपर शायरी पढ़ने आए हो तो आपका इस लेख में स्वागत है इस लेख में हम आपके लिए Zindagi ki Dard Bhari shayari, जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line लेकर आए है। आपकी जिंदगी में वाकई में दुःख दर्द है आपकी जिंदगी में भी बहुत सी परेशानियां है तो आपको इस लेख की शायरी जरूर से पसंद आएगी। हमारे जब किसी से रिश्ते टूटते है तब भी हमें दर्द का सामना करना पड़ता है। जब अपनों से रिश्ते खराब होने पर जिंदगी में दुःख दर्द ही बचता है।
आप शायरी लेख को पढ़ने आए हो तो आप भी शायरी पढ़ने के बहुत शौकीन लगते हो। आपको इस लेख की जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste, सबसे दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी आदि पढ़नी चाहिए। इस लेख में आप 129 से भी ज्यादा जिंदगी की दर्द भरी शायरी पढ़ सकते हो।
Zindagi ki dard bhari shayari

“दर्द देने का बहाना मत ढूंढ..ऐ ज़िन्दगी,
दर्द से अच्छा तो मौत दे दे।

दर्द भी वही देते हैं ,
जिन्हे हम अपना दर्द बताते है।
मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती,
हमारी जिंदगी में अब दर्द के अलावा कोई बात नहीं रहती।

तु भी बदलेगा एक दिन…
क्योंकि मुझे पता है कि मेरी जिंदगी में दर्द ही लिखा है। 💔🥀
पतंग सी है यह जिंदगी कितनी भी ज्यादा ऊंची चली जाए
एक न एक दिन तो कट ही जाएगी।

तकलीफ तो जिंदगी देती है,
मौत को तो लोग बस बिना वजह ही बदनाम करते हैं..!!

इंसान को जब पता लग जाता है कि
अब साथ देने वाला कोई नहीं है। तो बहुत दर्द होता है।
Zindagi Dard bhari Shayari
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूँ,
कि मेरा अपना हौसला भी अब मेरा साथ नहीं दे रहा है।
तुम चुन सकते हो सफ़र नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाज़त नहीं..!!!
भावनाएँ मर चुकी हैं,
मैंने खुद उन्हें अपने इन हाथों से दफन किया है..!!!

दर्द जब हद से ज़्यादा बढ़ जाये,
तो वो इंशान को बहुर ज्यादा तड़पाता है।
जब भी आँखें बंद होती हैं,
तू ही मेरी रूह के बहुत ज्यादा करीब होता है..!!
Zindagi ki dard bhari shayari on life
अब नहीं आता मैं किसी के भी बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई…!!!

अपनों ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

वफा की बाते अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके..!!!
अकेला हूँ इसलिए
मंजिल की ओर चल रहा हूँ।
मेरे होंठों कि हसी को ना
समझ हकीकत ए जिंदगी…
यह तो सिर्फ ग़म छुपाने का जरिया है।
मरम्मत चल रही है जिंदगी की जनाब।
जिंदगी में दरार पड़ गई है।
उस चांद 🌟को क्या कमी 💙महसूस होगी
जिस चांद को हज़ारों 🖤चाहने वाले हो

आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे.!!!
प्यार करके गलती कर दी गालिब
प्यार के शब्द से भी अब हमे तो डर सा लगता है..!!
प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!
हमे नहीं आता किसी के सामने अपने दर्द का दिखावा करना,
अकेले रोते हैं और सो जाते है..!!!

नब्ज़ क्या खाक बोलेगी,
जो हमारे दिल पर गुजरी है सिर्फ हमारा दिल जनता है…!!!
जिसे चाहा, वो मिला नहीं।
मिला भी तो दर्द मिला, दर्द के सिवा कुछ मिला नहीं।
सिलसिला आज भी वही जारी है…..
तेरी यादों का यह दर्द मेरी खुशियों पर बहुत भारी है।
तुम कहती हो कि अब तुम्हें मैं Yaad नहीं आता,
मैं कहता हूं कि मेरे अंदर से तुम्हारा ख्याल तक नहीं जाता।
Zindagi ki dard bhari shayari in hindi
वो जो मिले तो जिंदगी बन गए।
छोड़ कर जाने के बाद जिंदगी तबाह कर गए।
उसके बार बार जाओ कहने पर भी
हम उसे छोड़ कर नहीं गए।
ग़ज़ब हैं मौहब्बत का खेल मेरे एक ओके
से वो छोड़ गई
शायद कहने के इंतज़ार में ही थी।
बोल दीजिए इस दुनिया से दूर चले जाएँगे,
यूँ रोज़-रोज़ हमें आप तड़पाया न करें, वरना हम बिखर जाएँगे।
सफर-ए-ज़िंदगी में, क्या से क्या हो गया,
इतना दर्द मिला कि जीना मुश्किल हो गया।

ज़िंदगी की राहों में कितना अकेलापन है,
अब नहीं रहा लोगों के बीच अपनापन।
Dard Bhari Shayari Hindi
जिसके लिए सब कुछ गवा दिया,
एक दिन वो भी हमसे रूठ कर दूर चला गया.!!!!
हंसने भी लगते हैं तो आंसु आते हैं,
ऐसे मोड़ पे खड़े हैं हम,
दर्द भरी इस जिंदगी के ऐसे ही दलदल में पड़े हैं।
वो रोते हुए हर बार
बस एक ही बात कहते हैं
तुम पहले की तरह
मुझे हसकर दिखाओ न.
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!

जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती है..!!
बहुत लड़ा तुमसे,
पर तुम्हारी यादों से हार गया..!!!
तुम से मिले तो खुद से
ज़्यादा तुम को अकेला पाया हमने
अकेला रहना एक नशा है,
सब के बस की बात नहीं है।
तुम्हे जिंदगी की खुशी लिखेंगे
पर ऊपर वाले ने तो हमारी इस जिंदगी में दर्द ही दर्द लिखे है।
अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
दिल तो था ही नहीं मेरे पास,
जो टूटा वो भरोसा था…!!!
किसने कितने किये हैं
गुनाह देखता है
भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है.
हमसे कोई मिलने नहीं आता
खानदान में इतने बड़े हैं हम..!!🙂✨
हमारा समय खराब है
बुरे समय में पड़े हैं हम🥺🥀
मतलब की बातें तो सबसे हो जाती हैं..!!
कोई बेमतलब की बाते करना वाला नहीं है मेरी जिंदगी में।
सबसे दर्द भरी शायरी
लोग कहने लगे तुम बदल गए
हमने भी लोगों से यह कह दिया अब हम संभल गए बात ख़त्म….!! 🩶💔
जिंदगी में आपको जो करना है जी जान लगाकर करो
क्योंकि जिंदगी कभी
कभी दूसरे मौके नहीं देती..!
बेआबरू होके
महेफिल से निकल गये हम
किसी और की
आबरू की खातिर.
किस मोहब्बत की
बात करते हो दोस्त
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है.
लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता
कि उसके साथ Mohabbat भी मर गयी.
जानता था के बिछड़ोगे
पर इतना गम नहीं होता
मौत से पहले ही बिछड़ना
मोत से कम नहीं होता.
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste
हम अकेले ही आए थे तो
फिर किसी का छोड़ जाने का इतना दुख क्यों करना।
मैं अपने साथ रहता हूँ हमेशा
अकेला हूँ मगर तनहा नहीं हूँ
जो अकेला रहना सीख जाते हैं,
उन्हें फिर किसी और की ज़रूरत नहीं पड़ती।
कभी कभी वक़्त के साथ,
दर्द और बढ़ता जाता है।
मैने ज़िन्दगी के उसूल अब बदल दिये,
क्योंकि जिंदगी में मेने दुख दर्द के खुट बहुत पिए।
ना सुकून है कही ना दिलासे है।
हमारी जिंदगी में सिर्फ दर्द दर्द है और हम खुशियों के प्यासे है।
जिंदगी में सुकून भी
अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा दर्द कोई नहीं.!
दर्द इतना हैं किताबे लिख दूं,
पर मेरे दर्द से में दुनिया को
दुखी नहीं करना चाहता।
अधूरी कहानी पर
खामोश होठों का पहरा है।
हमारी जिंदगी में दर्द तोड़ा गहरा है।
मेरा वैसे भी कोई नहीं था
तुमने भी ठुकरा दिया अच्छा किया..!!
भगवान से एक गुजारिश है
मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना..!!
ऐ ज़िन्दगी तुझे भी शिकायतें बहुत हैं,
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ देंगे..!!!!
आंसू अंतिम प्रयास होता है
अपने प्यार को बचाने के लिए..!!
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है
ऊपर से मुझसे रूठी है..!!
कोई प्यार कोई परवाह नहीं
हम तो बस तुम्हारा दिल को बहलाने के लिए ही तुम्हे मिले थे..!!
तुमने जीते जी नही समझा हमको
मरने के बाद क्या खाक समझोगे..!!
अकेला रहने की भी एक अदा होती है,
जो दर्द को सहना जनता हो उसी पर जाकर ये फिदा होती है।
कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है..!!!
जो जाहिर करना पड़े
वो दर्द कैसा,
जी दर्द समझ ना सके ,
वो हमदर्द कैसा 🤗
तुमने कुछ इतना
अकेला कर दिया है मुझे
के मै अपने आप से भी
खफा रहने लगा हूँ.
कुछ दर्द जिंदगी में ऐसे मिले जिन्होंने
जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दीया…
दर्द सबसे ज्यादा हमें
तब होता है ऐ जिंदगी,
जब हम अपना दर्द
किसी को बता नहीं पाते !!
दर्द सबसे ज्यादा हमें
तब होता है ऐ जिंदगी,
जब हमारा दर्द सुनने वाला भी कोई नहीं होता है।
Rishte zindagi dard bhari shayari
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दर्द रिश्ते टूटने पर ही होता है जब रिश्ते कमजोर और खराब हो जाते है तो बहुत दुःख दर्द होता है। आप इस लेख में Rishte Zindagi Dard Bhari shayari पढ़ सकते हो। यह शायरी रिश्ते बिगड़ने के बाद जिंदगी में होने वाले दर्द के ऊपर ही लिखी गई है। आप नीचे इस तरह की ढेर सारी शायरी पढ़ सकते हो।
ये जो तुम बात बात पर
नाराज होते हो न
देख लेना मेरे बिना
कोई मानाने नही आएगा.

कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में…
जिंदा होने का अहसास बना रहता है…
बहुत➡️ कम लोग 😔समझते हैं
किसीका मौन 🤐 मन 💗
सासो का पता नही
कब खत्म हो जाए ,
क्योंकि अब जिंदगी का
दर्द सहा नही जा रहा।
दूरियाँ तो बहुत हैं बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!
वक्त के साथ जिंदगी का सब कुछ बदल जाता है
पहले बहुत ज़िद किया करते थे अब हम, अब सब्र रखते हैं
कोई रूह का तलबगार मिले
तो हम भी महोब्बत कर ले
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है
बस कोई दिल से नहीं मिलता.
जो खास था 🎭अब वो पास नहीं है
अब जिंदगी कुछ खास नहीं है 🥱
मेने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया
मे गुनहगार हू तो सिर्फ खुद का 🙌😟
जिसे वो ज्यान से ज्यादा 💕प्यार करता हो
इंसान अक्सर उसी के लिए ही रोता है
लोग चुरानें लगें है मेरी जिंदगी से खुशियाँ
गुज़ारिश है कभी दर्द भी चुराइये मेरा…….
दुःख दर्द देने का बहाना मत ढूंढ. ऐ ज़िन्दगी ,
मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे ..!!
रुलाया ना कर हर बात पर
ए जिंदगी…😔😔
इस से अच्छा तो हमे
एक बार में खत्म कर दे।
यह भी पढ़े :-
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
आपको इस लेख की जिंदगी की दर्द भरी शायरी पसंद आई होगी। आप इस लेख की शायरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगा सकते हो इसी के साथ अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।