Top 150+ जख्मी दिल शायरी | Zakhmi Dil Shayari

मोहब्बत में एक न एक दिन दर्द तो जरूर मिलता ही है। हम जिससे मोहब्बत करते हैं अगर वह हमारे दिल को तोड़ देते हैं तो हमारा दिल जख्मी हो जाता है ऐसे में आशिक को जख्मी दिल शायरी पसंद आती है। आशिक Zakhmi Dil Shayari को पढ़ता भी है और अपने फेसबुक पर भी शेयर करता है। जब किसी आशिक को प्यार में धोखा मिलता है आशिक जिस शख्स से प्यार करता है वह शख्स अगर आशिक हो धोखा देकर बेवफाई कर लेती है तो आशिक को बहुत दुःख दर्द होता है। ऐसे में आशिक बेवफा जख्मी शायरी पढ़ता है।

आज के समय में सभी आशिकों को 2 लाइन शायरियां ज्यादा पसंद आने लगी है। आप इस लेख में Zakhmi dil shayari 2 line भी पढ़ सकते हो इसी के साथ आप Zakhmi Dil Shayari hindi text, Zakhmi shayari hindi love आदि भी पढ़ सकते हो।

Zakhmi Dil Shayari

Zakhmi Dil Shayari

मुस्कुराहट पर शुरू और रुलाने पर खत्म,
इसी सजा को लोग प्यार कहते है!

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे हम भी तुमपर हमे माफ करना यार!

फिर कभी नहीं बसते वो दिल जो दिल एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!

बड़ी बेरहम है वह बेवफा लड़की
बस मुस्कुराती है और दिल तोड़
देती है।
💔❤️‍🩹

एक आखिरी ख्वाहिश है तुमसे मिलने की
तुम मेरे जनाजे पर आओगे क्या?

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते!

आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी तुम्हारे सामने आया तुम भी उसी के हो गए!

तेरे लिए एक दुआ करना चाहता हूं।
मुझे दुख है तेरे जाने का पर तू खुश रहे हमेशा मैं बस यही चाहता हूं।

Zakhmi Dil Shayari

हमने एक गलती कुछ ऐसी की थी।
काँच का दिल था हमारा और मोहब्बत पत्थर से की थी
💔💔💔

कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है!

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!

जिसे सताया हो क़िस्मत ने
उसे मैं क्या😔सताऊं जिसे
तोड़ा💔हो अपनों ने उसे मैं
क्या तोडूं।

चलो कोई तो मजबूरी होगी तुम्हारी
हमें भरोसा है कि तुम बेवफा तो नहीं हो सकती।

दिल ना दुखाना हमारा
हमारा दिल बड़ा नाजुक है।

Zakhmi Dil Shayari

ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा दर्द..
दिल टूटने पर होता है।

नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि!

नगमें तेरी बेवफाई के महफ़िल
में हम गाते रहेंगे💔टूटे दिल से
निकलती धुन जमाने को हम
सुनाते रहेंगे।

बार बार दिल मेरा तोड़ कर
तुम जो सुकून पाते हो क्या
इतना काफ़ी हैं या फिर और
भी कुछ चाहते हो।

तुम मेरे हों ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था!

अगर इन आंसूओं की कुछ किमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता!

मेरे यारा💔दिल मेरा तोड़ कर
तुम कहा 👉जाओगे यादों में
हमारी सदा तुम ही आते रहोगे।

अपनी आदत लगाकर अक्सर
लोग यूं तड़पाते हैं।
अपना बनाकर एक दिन दिल तोड़ जाते हैं।

जब खेलना ही हैं तो दुनियां
मे बहुत खिलौने हैं यार…..
तुम्हें मेरा यह नाजुक दिल ही मिला था क्या खेलने के लिए।

Zakhmi shayari 2 lines

Zakhmi Dil Shayari

दिल इस तरफ टूटा है मेरा की
अब किसी से भी दिल लगाने से डरता हूं मैं।

जब छोड़ना ही था तो
अपना क्यो बनाए…
जब दिल तोड़ना ही था हमारा तो इस दिल से दिल क्यों लगाया।

Zakhmi Dil Shayari

मंजूर है सौ बार टूटना इसे,
मगर ये दिल ज़िद्द मोहब्बत की छोड़ता कहां है….

कभी भी खुशी में
शायरी नहीं लिखी जाती,
ये वो धुन है
जो दिल टूटने पर बनती है..!!

लोग इश्क को खूबसूरत मानते है।
अब उन्हें कौन बताए कि
दिल टूटने की वजह इश्क ही तो है

जो रिश्ते बड़ी खामोशी से टूट गए है,
उन रिश्तो के लिए अब मै भी यू शोर नहीं करूंगा!

तुम क्या गए हमारी जिंदगी से वक्त का एहसास ही मर गया,
रातों को जागते रहे हम और दिन को सो गए!

जब मिलो किसी से तुम तो जरा तोड़ा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले!

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले!

वो दर्द भी बेहिसाब थे ।
वो दिल को तोड़ने वाले लोग भी बहुत लाजवाब थे ।।

Zakhmi shayari hindi love

उसके बाद तो हमने भी
मुस्कुराना छोड़ दिया ..
हमारा यह दिल ऐसा टूटा की
हमने फिर दिल लगाना ही छोड़ दिया ..

Zakhmi Dil Shayari

एक अधूरा ख़्वाब,
और टूटी हुई यादें,
टूटा दिल और आज भी उसी की बाते।

बिगड़ गए थे हम भी इश्क़ में थोड़े बहुत,
जब हमारा दिल टूटा तो
हमने भी फिर दिल तोड़े बहुत।

रंगीन बाते करके…..
वो लोग जिंदगी को बहुत बेरंग कर जाते है। ।
बेवफा नाम होता है उनका जो मासूम दिल को तोड़ जाते है।

Zakhmi Dil Shayari

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा!

मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं,
लेकिन ये तय तो हो कि अभी खुसी से जी रही हूँ मैं!

नफरत करने वाले तेरी खता नही,
मौहब्बत हैं क्या जब तुझे पता नही!

दिल की इस तबाही
का इल्ज़ाम हम भी किसे दें।
अपना दिल तो हमने ही उसे दिया था।

Zakhmi Dil Shayari

जिसे लोग इश्क कहते है।
मैं उसे मौत कहता हूं।

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों की बस की बात नहीं!

Zakhmi Dil Shayari

ना छेड़ो मेरे जख्मों को यारो।
दिल टूटा है मेरा, कोई कांच नहीं।

Zakhmi Dil Shayari hindi text

मैंने यह दिल उसे दे दिया जो
इस दिल के काबिल ना था।

इश्क, मोहब्बत, प्यार क्या है उस इंसान से पूछो
जिसने अपना मासूम दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।

Zakhmi Dil Shayari

जिस प्रेम में सोचा था सुकून मिलेगा,
उसी प्रेम ने हमारा दिल तोड़ दिया।

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!

एक यह चाहत हैं मेरी की मुझे एक ऐसा चाहने वाला हो,
मेरा जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो!

अजीब है महोब्बत का यह खेल, जा मुझे नही खेलना,
रूठ कोई और जाता है, टूट कोई और जाता है!

Zakhmi Dil Shayari

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं!

तलब ऐसी…
कि सांसों में समा लूं तुझे…
दिल तोड़ा है तूने फिर भी चाहत है कि
तुझे दिल ने बसा लू।

जख्मी दिल शायरी

मुझे दफनाने से पहले मेरा
दिल निकाल कर उसे दे देना।
जिसने इस दिल को तोड़ा है।

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है!

ना मैं टूटा ना मेरे हौसले टूटे
मुझे तोड़ने वाले सौ बार टूटे।

Zakhmi Dil Shayari

खामोशी गवाह है,
इंसान का दिल टूटा है।

मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स अपना सब कुछ ही हार गया फिर भी जिंदा है!

Zakhmi shayari 2 lines

वो भी जिन्दा है, मैं भी जिन्दा हूँ,
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है!

जख्मी दिल शायरी फेसबुक

रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम तो उस चाँद से भी रूठ गए!

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के ही होते है और सवालों के जवाब भी खुद के!

तोड़कर दिल अपना वो
तुम्हारा दिल रखता है,
दुःख सहकर भी तुम्हें खुश रखता है।

वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई!

जख्मी दिल शायरी 2 Line

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है!

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने अभी तक उबरने न दिया!

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!

अजीब सा जहर है तेरी यादों मै,
मरते मरते मुझे सारी ज़िन्दगी लगेगी!

जख्मी दिल शायरी फोटो

अब थोडा अजनबी ही रहना है मुझे,
बहुत सी बार मैं भी बहुत खास से आम हुआ हूँ!

एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से बात करते हैं और,
एक हम हैं
जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते रहते हैं!

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो कायर, बताऊँ तो शायर!

तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा तो रहा कुछ नहीँ!

हर वक्त का हसना तुझे बर्बाद कर दे,
तन्हाई के लम्हो में तो कभी रो भी लिया कर!

बेवफा जख्मी शायरी

हम जिस इंसान से सबसे ज्यादा प्यार करते है अगर वह इंसान बेवफाई कर लेता है तो हम बेवफा जख्मी शायरी ढूंढते है इस शायरी को ढूंढ कर हम अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाते है और इसी के साथ हम इस शायरी को पढ़ना भी पसंद करते है। आप इस लेख में ढेर सारी बेवफा जख्मी शायरी पढ़ सकते हो। आप अभी नीचे दी गई बेवफा जख्मी शायरी को पढ़ना शुरू करे।

हम कहां किसी के लिए खास है,
यह तो हमारे दिल का अंत विश्वास है!

बैठे बैठे भी दिल घबरा जाता है,
तुम्हारा दिल तोड़ना जब याद आता है।

जहाँ देखो वहाँ शायर,
इस इश्क ने इतने दिल जो तोड़े है।

चलो दिल की अदलाबदली कर ले,
दिल टूटने पर दर्द कितना होता है तुम समझ जाओगे।

यह भी पढ़े :-

इश्क शायरी

जिगर मेरा ज़ख़्मी किया है जिसने……….
ये अपना दिल अब भी उसी के इंतजार में बैठे है।

Leave a Comment