Best 135+ अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line | Wife ke liye shayari (2026)

आप भी अपनी वाइफ के लिए शायरी ढूंढ रहे हो तो आप इस लेख में Wife ke liye Shayari पढ़ सकते हो। इस लेख में हमने ढेर सारी शायरियां लिखी है जिन्हें आप अपनी वाइफ के साथ शेयर कर सकते हो या फिर अपनी वाइफ को पढ़ कर सुना सकते हो। आप भी अपनी वाइफ से बहुत ज्यादा प्यार करते हो तो आपको इस लेख में Apni Wife ke liye Shayari अवश्य पढ़नी चाहिए। इस लेख में हमारी ViralShayari.in की टीम ने 135 से भी ज्यादा शायरियां लिखी है।

आप अभी इस लेख को पढ़ना शुरू करे और इस लेख में से अपनी वाइफ के लिए अच्छी सी शायरी सलेक्ट करे। आपको इस लेख में बेहतरीन से बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगी। हम चाहते है कि आप इस लेख की शायरी संग्रह का लाभ अवश्य उठाएं। इस लेख में आप 2 line Shayari For Wife, Wife Shayari, apni Wife ke liye Shayari 2 line आदि पढ़ सकते हो।

Wife ke liye shayari

ख़ुद आना, कभी दूर होना न पड़े तुझसे,
सुना है जी नहीं पाया कोई जाँ से बिछड़ने के बाद।

मुकम्मल तुम हो, हम ये मानते हैं,
मगर हम रह गए तुम बिन अधूरे।

अब तो हर चीज़ भुगत लेते हैं आसानी से,
हम तेरे हिज्र का खमियाज़ा भुगतने वाले।

कितना प्यार करते हैं हम तुमसे हमे यह कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं हम की अब तुम्हारे बिना हमे रहना नहीं आता !!

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!

जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल !!

वो मोहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल रखता है।
के मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है।

मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी तो मानो जैसे किस्मत ही बदल गई है !!

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं तू चाहिए।

मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े ही मान के साथ !!

तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है
तेरा साथ ही तो मेरी इस जिंदगी की बहुत सुंदर कहानी है !!

Wife ke liye shayari

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ
एक दूसरे के लिए लबो की खूबसूरत मुस्कान बन जाओ !!

हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार मुझे लगता है की बस एक बार और देख लूँ।

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

जिंदगी में हम कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा खूबसूरत हमसफर पाया ये क्या कम है !!

जब से तुम मेरी इस Zindgi में आयें हो
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !!

हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही

उस चांद को बहुत ज्यादा गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे यह समझाऊं मेरे पास भी कोहिनूर है !!

अपनी वाइफ के लिए शायरी

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले मुझे यही हमारी सिर्फ ख्वाहिश !!

बहुत हसीन वो रातें होती है,
जब जब तुमसे दिल की बाते होती है ||

जादू है मेरी Wife कि हर-एक बात मैं,
याद बहुत आती है मुझे मेरी Wife कि दिन और रात मैं ||

कल जब देखा मैंने एक सपना रात मैं,
तब भी था उनका हाथ मेरे ही हाथ मैं ||

Wife ke liye shayari

पति पत्नी के इस खूबसूरत रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मीठी खूबसूरत मुस्कान बन जाएँ

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।

Wife ke liye shayari

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने
मांग लेनी चाहिए माफी अगर भूल हो जाए अनजाने !!

तुम मुख़ातिब भी हो, क़रीब भी हो,
तुम को देखें कि तुम से बात करें?

Wife ke liye shayari

बिन तुम्हारे कभी नहीं आई,
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है?

जीसे भी देखूँ मैं नज़र आता है कि तुम हो,
ऐ जान-ए-जहाँ ये कोई तुम-सा है कि तुम हो?

बोसे, बीवी के, हँसी, बच्चों की, आँखें माँ की,
क़ैदख़ाने में गिरफ़्तार समझिए हम को।

हम बहरहाल दिल-ओ-जान से तुम्हारे होते,
तुम भी इक-आध घड़ी काश हमारे होते।

अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line

Wife ke liye shayari

जब चेहरा तेरा नज़र में आता है,
गुलाबों का रंग भी मद्धम पड़ जाता है।

मेरी दुनिया कितनी सीमित सी है,
एक मैं हूँ और एक मेरी मोहब्बत है।

Wife ke liye shayari

सुबह उठने के बाद ही जो बिस्तर सजा के रखती है,
मेरी बीवी मेरे लिए हर Roj खाना बना कर रखती है।।

आँखे तुमसे कैसे चुरा लू
तुमसे प्यार है, चोरी थोड़ी कि है।।

ये जूनून मेरे इश्क का तुमसे है जान,
तुम्ही से सीखा प्यार करते कैसे है।।

Wife ke liye shayari

जरा गोर से देखो तो एक खूबसूरत राजकुमारी लगती है,
मेरी Wife मुझको Duniya में सबसे ज्यादा प्यारी लगती है।।

ना कोई आएगा तेरे बाद,
बस मौत है जिससे वादा नहीं।

तुझे निकाल कर देखा है दिल से,
कुछ भी बाक़ी नहीं बचता।

Wife ke liye shayari on life

क़रार अब कैसे आएगा मुझे,
उसने कई बार दिल से देखा है।

जब भी तेरा हुस्न बयां होता है,
तशबीहें झूमती हैं, इस्तिआरे नाचते हैं।

इश्क़ की वज़ाहत कैसा सवाल है,
बस महबूब की इताअत ही कमाल है।

मत करो मुझसे तुम इतनी नफरत,
मैं तुम्हारे लिए ही तो जी रहा हु जान ।।

मैं नहीं जानता कि प्यार किसे कहते हैं,
मगर तुम्हारी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है।।

ये कहना था उनसे मोहब्बत है मुझको
ये कहने में मुझको ज़माने लगे हैं.

सांसों के धागे में तू पिरोई हुई,
तू जैसे तस्बीह का एक मुक़द्दस दाना हो।

मैं खुद में ग़ुम ज़रूर था,
मगर वहाँ भी तुम ही थीं छुपी हुई।इश्क़ की वज़ाहत कैसा सवाल है,
बस महबूब की इताअत ही कमाल है।

सांसों के धागे में तू पिरोई हुई,
तू जैसे तस्बीह का एक मुक़द्दस दाना हो।

2 Line Shayari for Wife

मैं खुद में ग़ुम ज़रूर था,
मगर वहाँ भी तुम ही थीं छुपी हुई।

Wife ke liye shayari

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।

कुछ दिन तो बसो मेरी आँखों में,
फिर ख़्वाब अगर हो जाओ, तो क्या?

दिल कहता है हमेशा तेरा सम्मान रहे
तेरा सबसे अलग एक मक़ाम रहे, बालमवा.

बिन तुम्हारे मैं जी गया अब तक,
तुमको क्या, खुद मुझे यक़ीन नहीं।

मोहब्बत मोहताज कहाँ है हुस्न और जवानी की,
मैं तो हर अपनी उम्र के एहद में चाहूँगा सिर्फ इक तुमको।

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़ कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझ में,
मैं खुद में कहाँ हूँ।

Wife ke liye Shayari Love

एक शहज़ादा दिल से मरता है,
एक शहज़ादी सर्द मिज़ाज सी लगती है।

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !

तेरी पाक निगाहों का मुझे पास है,
दिल नहीं, रूह तक तुझ पे फ़िदा है।

तेरे हुस्न की बातें हों क्यों न,
मेरी मोहब्बत का अक्स तुझ में दिखता है।

Wife ke liye shayari

तेरा लहज़ा, तेरी बातें अच्छी लगती हैं
तेरी सोचें, तेरी यादें अच्छी लगती हैं.

सबने कुछ न कुछ मांगा खुदा से,
मैं तेरे ख़याल से आगे न बढ़ सका।

 

तुझसे हारकर भी जीत जाता हूँ,
तेरी ख़ुशी मेरी सबसे बड़ी चाहत है।

बस एक बार आ मेरे बाज़ुओं में,
तेरी थकान को जज़्ब कर लूंगा।

मेरे ख़्वाबों की ताबीर हो तुम,
मेरी दुआओं का असर हो तुम।

तुम जो मिली हो तो जिंदगी का हर दर्द सह लिया मैंने,
ज़िंदगी को पहली बार मोहब्बत कहा मैंने।

बीवी नहीं, मेरे रब की ख़ास इनायत हो तुम,
मेरे बिखरे मुक़द्दर की कामिल हिदायत हो तुम।

Wife ke liye shayari

तुम्हारी हँसी मेरे इस दिल का सुकून है,
तुम हो मेरे साथ तो हर लम्हा जन्नत का जुनून है।

एक शख़्स मेरे दिल में कुछ ऐसे उतर गया
जैसे वो जानता था मेरे दिल के रास्ते.

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !

आज शिद्दत से दिल चाह रहा है
बंद आँखें खोलो तो सामने तुम हो.

Wife ke liye shayari

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !

Wife ke liye Shayari in hindi text

फक़त बीवी नहीं, मेरी मोहसिन भी है
तुमने तो मुझे नस्ल की नेमत भी देनी है.

सारी दुनिया की बात अपनी जगह
तेरे होने की बात अपनी जगह.

तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता
पता नहीं वजह तेरी मुहब्बत है या मेरी खूबी.

ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी
मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी.

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है
और लोग पूछते हैं, दवा का नाम क्या है.

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
गुस्सा होने पर भी तुम्हारी मुझे बहुत याद आती है.

खानदान से किया, पूरे दुनिया से लड़ जाऊंगा
अगर बात मेरी बेवी पर आए तो.

बात ये है की लोग बदल गए,
ज़ुल्म ये है के वो मानते भी नहीं.

तुम स्वयं पर संदेह कर रहे हो,
जबकि अन्य लोग तुम्हारी छमता से डरे हुए है.

बड़ी महंगी दौलत हो तुम मेरी,
और मैं इसे उम्र भर
संभाल कर रखना चाहता हु.

अच्छा लगा है हर रात
तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी
तेरी बाँहों में सो जाना.

तू मेरा वो पल है,
जिसका इंतज़ार मुझे हर पल है.

दुआ है तेरी इस मोहब्बत के शिवा कोई और ना मिले,
ज़िन्दगी में सिर्फ तू मिले या फिर ज़िन्दगी ना मिले.

यह भी पढ़े :-

रोमांटिक इश्क शायरी

आप ने इस लेख की Wife ke liye Shayari पढ़ ली है और आप अपनी वाइफ को खुश करना चाहते हो तो आपको इस लेख की शायरी अपनी वाइफ के साथ अवश्य शेयर करनी चाहिए। आप इस लेख की शायरी अपनी वाइफ को पढ़ कर सुनाओगे तो इससे आपकी वाइफ बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी। आप इस लेख की शायरी को अपनी वाइफ को पढ़ कर जरूर सुनाए। Wife Shayari को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगाए और अपनी पत्नी को मेंशन करे।

Leave a Comment