Best 155+ Success motivational shayari | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी

जिंदगी में सफलता पाने के लिए सफलता शायरी पढ़ना भी जरूरी होता है और यह भी जरूरी होता है कि आप सफलता शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगाए। अगर आपको अपने अंदर जुनून पैदा करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत है तो आप इस लेख में अपने अन्दर के मोटिवेशन को बढ़ाने के लिए Success Motivational Shayari पढ़ सकते हो। आपको यह सक्सेस मोटिवेशनल शायरी लेख जरूर से पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमारी ViralShayari.in की टीम ने 155 से भी ज्यादा जुनून मोटिवेशनल शायरी, Success motivational shayari for students, जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी, संघर्ष और सफलता शायरी आदि पढ़ सकते हो।

आपको अगर संघर्ष सफलता जुनून मोटिवेशनल शायरी, जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line भी पढ़नी है तो आप इस लेख में जरूर से पढ़ें। इस लेख में हमारी टीम ने काफी अच्छी शायरियां लिखी है।

Success motivational shayari

Success motivational shayari

इस दुनिया में हर इंसान का परिचय
उसकी सफलता देती है।

जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
वह जिंदगी में अवश्य सफलता पाता है।

Success motivational shayari

नई शुरुआत के लिए
मेहनत जी जान लगा कर करनी चाहिए।

कामयाबी हाथों की लकीरें देख कर नहीं
मेहनत देख कर मिलती है।

जिसने अकेले रहकर
मेहनत करना सिख लिया
उस इंशान को सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

वक्त अच्छा हो या बुरा हो।
वक्त तो सबका आता है।
लेकिन मेहनत करने वाला ही सफलता पाता है।

अब लोगो से दूर होकर
ख़ुद को पहचानने लगा हूं….
सफलता पाने के लिए, मैं भी मेहनत करने लगा हूं।

Success Shayari 2 Line

लगे हुए हैं अभी तो हम अपनी जिंदगी को बनाने में
कुछ और समय लगेगा हमारा Time आने में।

Success motivational shayari

मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं
जो जी जान लगा कर मेहनत करते है।

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर.

सफलता की मंजिल तो मिल ही
जाएगी, भटकते भटकते ही सही,
गुमराह तो वो लोग हैं जो आज भी घर से निकले ही नहीं।.

खुदी को कर बुलंद इतना कि डर भी सलाम करे,
हर हार को तू अपनी मुस्कान में बदल दे,
तू ऐसा काम करे।.

तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।.

उठो तो ऐसे उठो तुम की फक्र हो बुलंदी को भी,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।.

Success motivational shayari in hindi

जो अपने अंदर का सूरज जला लेता है,
वो तन्हाई में भी रास्ता बना लेता है।

तकदीरें बदल जाती हैं, जब अपनी इस ज़िन्दगी का कोई मकसद हो
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है.

हर जवाब तो तेरे ही अंदर है, तू सवालों से मत डर,
तू खुद चल पड़े तो कभी रुक ही नहीं सकती ये डगर।

कामयाबी के सफर में धूप का भी बहुत ही ज्यादा महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही इंशान के कदम रुकने लगते हैं|

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।.

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं इस अपनी जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।.

Success motivational shayari

सफलता सफलता से नहीं बनती,
सफलता तो असफलताओं से बनती है।.

अगर आप असफल हो जाते हैं,
तो आप अपनी जिंदगी में सबसे बड़ी सफलता से सिर्फ और सिर्फ एक कदम ही दूर हैं।.

मंज़िलों के ग़म में रोने से यह मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट ही जाते हैं अक्सर यूं उदास रहने से।.

बढ़ के तूफ़ान को तू आग़ोश में ले ले अपनी,
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।.

जहाँ पसीने की बूंदें गिरती हैं खेतों में,
वहीं सफलता उगती है मेहनत के पेड़ों में।.

संघर्ष ही तो है जो इंसान को सबसे ज्यादा खास बनाता है,
वरना भीड़ में गुम होना तो कौन नहीं जानता है।.

Success motivational shayari for students

ठोकरें खाकर भी जो मुस्कुराना जानता है,
वो ही शख़्स सफलता को अपनाना जानता है।.

हर सुबह का ये सूरज अंधेरे से ही लड़कर आता है,
संघर्ष से डरने वाला कभी भी जिंदगी में जीत नहीं पाता है।.

Success motivational shayari

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।

उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।

अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन जीवन में हर सफल व्यक्ति की सफलता का कारण कोशिश ही होती है|

Success motivational shayari

जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं|

जीवन में सबसे बहुत बड़ी खुशी
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि
आप नहीं कर सकते|

जुनून मोटिवेशनल शायरी

तुम खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो…
सहारे कितने भी सच्चे हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं|

कभी हार मत मानो,
क्योंकि आप यह नहीं जानते कि आपकी अगली कोशिश
कितनी कामयाब हो सकती है|

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे.

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे
अधूरी ख्वाहिशें ही तो इस जिंदगी को जीने का मज़ा देती हैं.

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी
एक बार पी लीजिए साहब जिंदगी भर थकने नहीं दे.

अतीत को बदला नहीं जा सकता,
लेकिन वर्तमान और भविष्य तो आज भी हमारी ही मुट्ठी में हैं।.

गिरकर ही तो सीखा है उड़ना,
ठोकरें ही तो किस्मत सँवारी होती हैं।.

Motivational Shayari 2 Line

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।.

मुझ से नाराज़ है तो तू छोड़ दे तन्हा मुझको
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ यू तमाशा न बनाया कर।.

पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त..!!!

सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!

वक्त से लड़कर और
अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले।

सफलता का यशस्वी भव
तिलक लगाने के लिए जीवन में मेहनत रूपी
तपस्या करनी ही पड़ती है|

जीवन में मंज़िल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में भी जान होती है,
पंख से कुछ भी नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है|

Success motivational shayari in hindi text

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए।

यहाँ सफलता तो हर कोई काट लेता है,
सफलता जियो इस क़दर कि मिसाल बन जाए।

मुझसे नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ सफलता, मुझे रोज़-रोज़ तमाशा न बनाया कर।

सफलता की असली उड़ान अभी बाकी है,
मंज़िल के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं।

Success motivational shayari

अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

अगर आप असफल हो जाते हैं,
तो आप सबसे बड़ी सफलता से सिर्फ़ एक क़दम दूर हैं।

अगर टहनी गिर रही है तो याद रखना पत्ते भी आएंगे,
अगर ये दिन बुरे हैं तो बहुत अच्छे दिन भी आएंगे।

संभव काम तो हर कोई कर लेता है,
तुम्हें नामुमकिन को संभव बनाना है।

वे सब लौट आएँगे, गुरूवर,
तुम एक बार सफल तो हो जाओ।

जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी

आपको अगर जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी की तलाश है तो आप इस लेख में ढेर सारी जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी पढ़ सकते हो। आपको अपने जीवन में कुछ करना है तो आपको ये शायरियां अवश्य पढ़नी चाहिए। आप शायरी के जरिए अपने अंदर जुनून पैदा करके अपने लक्ष्य को पा सकते हो। जब इंसान के अंदर किसी चीज को पाने के लिए जुनून पैदा होता है तो वह बहुत ज्यादा मेहनत करने लग जाता है।

Success motivational shayari

सफलता पर मिठाई मांगने वाले,
तकलीफ़ों में नज़र नहीं आते।

सफलता है मगर गर्मी-ए-रफ़्तार का नाम,
मंज़िलें साथ लिए राह पे चलते रहना।.

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है.

जब-जब जग किसी पर हँसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।.

सपनों की उड़ान तब तक अधूरी रहती है,
जब तक हौसलों की ये हवा न मिले इस ज़िंदगी से।

खुद को यूँ खोकर मिलने वाली सफलता को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं, रास्तों की तलाश कर।.

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।.

सपनों को सिर्फ़ सोकर मत देखो ऐ दोस्त,
जाग कर मेहनत करके जो उन्हें पाले वही लोग सफल होता है।.

हर सपना जो आंखों में पलता है,
सिर्फ़ मेहनत से ही असली रूप लेता है।.

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर.

खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।.

जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी सफलता मुझको।

अपने द्वारा देखे सपनों को साकार करने का
सबसे अच्छा तरीका है,
जाग कर काम करना|

संघर्ष और सफलता शायरी

हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती|

हमारे इस जीवन का सबसे बड़ा गुरू
वक्त होता है क्योंकि जो सब कुछ वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सिखा पाता|

जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है|

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है|

मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|

Success motivational shayari

संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!

अपनी जिंदगी में तुम रिस्क लेने से
कभी भी मत डरना,
जीते तो जित मिलेगी,
अगर हारे तो सिख मिलेगी!

इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं..!!!

विदाई की घडी है,
हर आँख नम पड़ी है,
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है!

रुकावटें तो आती है सफलता की
राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही
लेता है जो हार नहीं मानता।

बहुत ज्यादा मुश्किलें हैं रास्ते में मेरे, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मेरा, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ।

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें की क्या हमारे दिल में है।

जब तक किसी भी काम को
हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है|

उम्र को अगर तुम्हें हराना है तो अपने अंदर के सभी शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले,
मन उड़ता परिंदा रखिये|

Success motivational shayari

सच में मेहनती लोग
एक न एक दिन जरूर सफल होते है।

जो वक्त कभी किसी और
को दीया करती थी……..
वह वक्त अब मैं मेहनत करने में लगाने लगा हूं।

यह भी पढ़े :-

दोस्ती पर शायरी

अगर हम Success पाने की इच्छा
रखते हैं तो मेहनत भी
हमें ही करनी पड़ेगी।

 

Leave a Comment