सांवरिया सेठ जी मंदिर राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले में मंडफिया गाँव में स्थित भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है। साँवरिया सेठ जी के मंदिर से हर महीने बड़ी मात्रा में दान आता है और मान्यता है कि यह भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस मंदिर को ‘सेठों के सेठ’ और मंडफिया रे धनी के रूप में जाना जाता है, और लोग इसे अपना “बिजनेस पार्टनर” मानते हैं। और हर साल लाखों कि संख्या मे भक्त यहाँ दर्शन के लिए आते प्रतिवर्ष इस मंदिर मे करोड़ों रुपये ओर सोने चांदी आदि दान किये जाते हैं।
आप साँवरिया जी के भक्त है और आप भी पढ़ना चाहते हे साँवरिया सेठ जी के बारे अच्छी शायरी इस पेज में आपको पसंद आने वाली Sawariya Seth Shayari बेहतरीन एवं अच्छी प्यारी एवं मधुर शायरियों का संग्रह लेकर आए हैं। आप भी सांवरिया सेठ जी के दीवाने हो तो आपको इस लेख की सांवरिया सेठ शायरी पढ़नी चाहिए। सांवरिया सेठ जी की शायरी सभी भक्तों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। इस लेख में हमने 115 से भी ज्यादा Sanwariya Seth Shayari लिखी है जिसे आप पढ़ कर इस लेख का लाभ उठा सकते हो।
Sawariya Seth Shayari
कहां से लाऊं इतना सब्र सांवरिया सेठ,
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े…🌸
मेरी दुनियां है वहां तक
सांवरिया सेठ का साथ है जहां तक

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
सांवरिया सेठ से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!
जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन..सांवरिया सेठ के नाम से हम मस्त…..!!
जो ठीक लगे बो ही देना सांवरिया सेठ,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस सांवरिया सेठ के हाथ में मेरे जीवन कि डोरी !!
वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर सांवरिया सेठ आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
तेरा दर हो…
मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस यू ही….
उम्र भर हो सांवरिया सेठ……….
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है सांवरिया सेठ और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
सांवरिया सेठ को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ हम अकेले है वह सांवरिया साथ हैं।
जीवन का पता नही सांवरिया सेठ कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
सांवरिया सेठ तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..❤✨🌸💫
महसूस करके तो देखो तुम सांवरिया सेठ जी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है…❤️🌸✨💫

हाथ की लकीरों पर नही
सांवरिया सेठ पर भरोसा रखो।
Sanwariya seth 2 line shayari
ये जिंदगी जब सांवरिया पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!
❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक सांवरिया सेठ के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है… !! ❣️
हम अपने सारे खतरे सांवरिया सेठ पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे सांवरिया सेठ सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
सांवरिया सेठ दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
सांवरिया सेठ जी कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे…..
अपनी औकात भूल जाऊ मैं इतना ज्यादा अमीर भी नही हूँ मैं मेरे सांवरिया सेठ जी ,
और कोई मेरी औकात बताए इतना ज्यादा फकीर भी नहीं हूँ मै…..❤🌸💫

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
सांवरिया सेठ तुम्हारें चरणों मे है…!!
❤️🌻
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे संवारिया सेठ याद आते हैं ❤
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही सांवरिया सेठ की हैं माया।
नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे सांवरिया सेठ का हाथ
पढ़ते क्या हो आंखों
में मेरी कहानी
सांवरिया सेठ की भक्ति में रहना
तो मेरी आदत है पुरानी
❛❛ये जो हम खुश मिजाज है ना
सब कमाल सांवरिया सेठ की भक्ति का है।❜❜

सांवरिया सेठ ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
वो लम्हा कभी खत्म न
हो जिन लम्हों सांवरिया सेठ मुस्कुरा रहे हो।।
ना सुकून है ना मुझे करार
सिर्फ मेरे सांवरिया सेठ के दर्शन का इंतजार
कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर ,,
बस तुम चलना मेरे साथ मेरे सांवरिया मेरा पथिक बनकर.
Sawariya seth shayari love in hindi
गवाही हमारी सांवरिया सेठभक्ति की आसमान
भी देता है
सांवरिया सेठ के दर्शन कि तड़प में ये आसमान भी रो
देता है
मिल गई तो जिंदगी हसीन
जब में हुआ सांवरिया सेठ भक्ति में लीन
जो अपनी कश्ती सांवरिया का नाम ले कर मझधार मे छोड़ देते हैं ।
लहरे भी उनको लाकर किनारे पर छोड़ देते हैं ।।
सुन सांवरिया सेठ वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के सारे काम है।
अब नहीं है भरोसा इंसानों पर,
भरोसा है तो सिर्फ सांवरिया सेठ पर,

ऊब चुका हूं मैं इस प्यार-व्यार से
अब श्री सांवरिया सेठ जी की भक्ति में लग गया हूं।
हमारे हौसले बड़े
हम तो सांवरिया सेठ भक्ति में खड़े।
सांवरिया सेठ का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार हैं
सांवरिया सेठ के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय सवारियां सेठ जय सवारियां सेठ बोल लो।
||||जय सवारियां सेठ की||||
जब भी उदास हो तू नाम ले सांवरिया सेठ का
सवारियां सेठ का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे सवारियां सेठ हमारे
महक उठेगा मेरा जीवन सवारियां सेठ के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू सांवरिया सेठ के दर्शन से
Jai shree Sanwariya Seth in Hindi text
आज भी मैं ठहरा हुआ हूं उसके ही उस क़रार में ,
बिछा रखी हे पलके सांवरिया सेठ के इंतजार में …..ll

जब हँस कर कह दूं मे कि सब ठीक हूं मैं ,
तब मेरे सांवरिया सेठ के बहुत क़रीब हूँ मैं…!!
आती जाती हर,सांसो में तेरा नाम रहता है।
यह जिंदगी तेरी दी हुई है सांवरिया सेठ इन में तेरा नाम रहता है।
भजन मंडली साथ हो सांवरिया का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब सवारियां सेठ पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके दिल में सांवरिया सेठ का वास होता हैं।
सुबह-सुबह ले सांवरिया सेठ का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है
मेरे सांवरिया सेठ
मेरी धड़कन को सुन लेते है मेरे मंडफिया वाला सेठ

एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म…
सांवरिया सेठ तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं सांवरिया सेठ को
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू श्री सांवरिया सेठ जी तेरा ही ख्याल आता है
जुबा जब भी खोलू सांवरिया सेठ तेरा ही नाम आता है
सांवरिया सेठ शायरी 2 लाइन
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने श्री सांवरिया सेठ जी की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को मंडफिया वाला सेठ कहते हैं।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल सांवरिया सेठ कि भक्ति करते हैं..।
इमेज सांवरिया सेठ शायरी
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री जय सांवरिया सेठ सब अच्छा बुरा तेरा ही काम
आता हूँ श्री सांवरिया सेठ जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
10000 जन्म भी कम है साँवरिया सेठ, अहेसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना तुम उनके नाम का, कोई पुछे तो कह देना की, भक्त लौट आया है मेरे जय सांवरिया सेठ का
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से डर जाता हूँ,
तब मेरे सांवरिया सेठ की आवाज आती है, रूक मत मे साथ आता हु
हे मेरे सांवरिया सेठ जी , मेरे गुनाहों को आप माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम साँवरिया हैं
हम सांवरिया सेठ के दिवाने है, उनकी भक्ति मे मदहोस चलते हैं
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है

काल का भी उस पर क्या आघात करे ,
जिस बंदे पर सांवरिया सेठ का हाथ धरे

तिलक धारी सब पे भारी, हम
सांवरिया सेठ के भक्त यह पहचान हमारी
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
सांवरिया सेठ के दर्शन से हो।
कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था श्री सांवरिया सेठ जी की भक्ति पर…

हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले सांवरिया सेठ महाराज पर भरोसा रखो
अपने तो सब है….
पर अपनापन श्री सांवरिया सेठ जी की भक्ति में मिलता है।
धन-दौलत से नहीं,
सांवरिया सेठ जी की से मिलती है ताजगी।
रोजाना सुबह तुम्हारी चौखट चूमता हूँ,
सांवरिया सेठ में सातों दिन तुम्हारी मस्ती में झूमता हूँ….💝
🍃 जय सांवरिया सेठ 🍃🙏
हे सांवरिया सेठ ,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
और यह भी लिखा है
सुबह , दोपहर और शाम

सकून मिलता है
जब श्री सांवरिया सेठ जी की भक्ति में खो जाता हुं।
सुकून मिलता है तेरे पास आकर
सांवरिया सेठ के दरबार आकार
आये हैं कुछ माँगने सांवरिया सेठ
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे सांवरिया सेठ..
हे सांवरिया सेठ आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं
सिर्फ आपकी ही बाते।
मेरे सांवरिया सेठ, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे सांवरिया सेठ के चरण में…
मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो सांवरिया सेठ
तेरे मन में है राम
तेरे तन में है राम
मैं हर मंगलवार आना चाहु सालासर धाम।
जय सांवरिया सेठ।
चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका सांवरिया सेठ पर विश्वास होता है..
सांवरिया सेठ शायरी
तेरा मंडफिया दरबार
तुझे पूजे यह संसार
तेरी गूंजे जय जय कार
तू करे सब का बेड़ा पार।
जय सांवरिया सेठ की।
सांवरिया सेठ दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
मचलते हुए मन पर अब मुझे काबू चाहिए
अब कुछ नहीं चाहिए जिंदगी से जिंदगी में मुझे मेरे श्री सांवरिया सेठ जी की भक्ति चाहिए।
किसी ने मुझसे कहा था…
बेटा कभी घमंड और गुरूर मत करना
सांवरिया सेठ ने ना जाने तेरे जैसे कितने बनाकर मिटा दिए …🥀🥀
हर टूटती💔 हुई उम्मीद,
मुझे श्री सांवरिया सेठ 🌟 से जोड़ती है..🌟
गुनाह करके कहाँ जाओगे गालिब,
ये जमीन और आसमान सब सांवरिया सेठ का है।
मै दुनिया की हर जंग लड़ने के लिए तैयार हु,
अगर सांवरिया सेठ आप दूसरे हाथ से मेरा हाथ थाम लो ..!!
अर्ज किया है
हमारी इस पूरी ही जिंदगी में एक सफर कुछ ऐसा हो
जिसमें हमसफ़र मेरे श्री सांवरिया सेठजी के जैसा हो…🎀🥺🦚
जय सांवरिया सेठ शायरी
मैं कहूं तो सुन लेना कुछ बात मेरी मेरे सांवरिया सेठ
मैं हर किसी से सब कुछ नहीं कहता हु ।।
बहुत खूबसूरत हैं 😍
मेरे ख्यालों की दुनिया 💭
बस मेरे सांवरिया सेठ से शुरू 🙏
और मेरे सांवरिया सेठ पर ही खत्म..!!
कृपया मेरी प्रोफाईल न खोलें🙄
उसमें सांवरिया सेठ फ़ोटो हो सकती है🤔
और आपकी जरा सी लापरवाही
आपको मेरा दीवाना बना सकती है।
बहुत अंदर तक टूट चुके है
सांवरिया सेठ
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।
यह सब सांवरिया सेठ की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द
अब मुझ पर बे’असर हैं..
रग-रग में बसा बस मेरे सांवरिया सेठ जी का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं…
नही पता कौन हूँ मैं #और कहा मुझे जाना हैं,
सांवरिया सेठका मन ही मेरी मँजिल हैं और सवारियां सेठ का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही श्री सवारियां सेठ जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा श्री सांवरिया सेठ जी के आगे
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
सांवरिया सेठ से
बड़ा न कोय…
रोज सबेरे उठ कर
सांवरिया सेठ का नाम लिया करो…..
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
सांवरिया सेठ का किया करो ….
दोस्तों आपको श्री सांवरिया सेठ जी की यह शायरियां कैसी लगी? आप हमे कमेंट में बता सकते हो। आप इस लेख को पूरा पढ़े अगर आपने यह लेख पूरा पढ़ लिया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। आपको लेख पसंद आया है तो आप कमेंट में बता सकते हो। आप इस लेख को अगर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो आपके दोस्तों को भी यह लेख बहुत ज्यादा पसंद आयेगा और आपके दोस्त भी इस लेख का लाभ उठा सकते है।