उदास लोगों की सबसे पसंदीदा शायरी Sad shayari होती है। इस सैड शायरी को उदास और मूड ऑफ होने वाले लोग पढ़ते है। जिनकी जिंदगी में दुःख दर्द ज्यादा होते है और बहुत ज्यादा उदासी होती है वह sad shayari😭 life 2 line पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। इसके लिए उन्हें सैड शायरी हिंदी की तलाश भी रहती है। आप भी Sad shayari की तलाश करते हुए ही इस लेख में आए हो तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमारी टीम ने बहुत ही शानदार Sad shayari संग्रह लिखा है जिसमें लगभग 111 से भी ज्यादा शायरियां होने वाली है।
आप इस लेख को पढ़ कर इस लेख में Sad Shayari 😭 Life 2 Line alone, Sad Shayari 2 Line Heart Touching, Sad Shayari😭 life 2 line Instagram, Sad Shayari 😭 life 4 Line आदि का आनंद ले सकते हो। जो व्यक्ति ज्यादा दुःख में रहता है उसे इस लेख की शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए।
Sad shayari😭 life 2 line
और फिर आखिर में हमने,
अकेला रहना कबूल कर लिया।
हर सुबह हम तुम्हारे ही मैसेज का इंतजार करते रहते है
कब आएगा वह दिन भी उस दिन को हम याद करते रहते है
कहा मिलता हैं कोई समझने वाला।
कोई आया था हमें समझने लेकिन वह भी समझा कि चला गया।

उसने समझा ही नहीं मेरे हालातों को….
झूठ माना उसने मेरी बातों को।
जिनसे उम्मीदें ख़त्म हो जाती हैं,
जो हमारी विश्वास को तोड़ते है।
मेरे दिल के जख्मों को किसने जाना,
दुनिया सिर्फ मेरे चेहरे की मुस्कान को ही देख पाई।
जो तेरा कुछ नही लगता,
वो तेरे बिना उदास रहता है।

जो जाना चाहता है जाने देता हु
दर्द होता है मुझे बहुत पर अब मैं सह लेता हु।
दिल के मज़बूत लोग,
अक्सर अकेले में रोते हैं..❤️🔥

बहुत अंदर तक बसा था वो शख़्स मेरे,
उसे भूलने के लिए बड़ा वक़्त चाहिए।
Sad Shayari😭 life 2 line boy
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ही ना सका कुछ भी सिर्फ तेरे नाम से आगे।
उजड़ जाते हैं सर से पाँव
तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

उसे भनक भी नही की उसके दिए ,
दर्द को कोई इतना लिख रहा है…!
जिंदगी में रोना बचा है हमारा काम
हम नहीं भूला पा रहे एक नाम।
जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना,
लोग दर्द मै देखकर सवाल बहुत करते है!!
मैं एक अधूरी किताब हूँ,
जिसका हर सफ़र, ख़ुद में ही लिखा जाता है। 📕❤️

कोई थी जो कहती थी।
तुम मेरे हो।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
सब लोग मेरे चेहरे की हसी देखते है।
Sad Shayari😭 life 2 line love
अपनी इस मोहब्बत पर तुम कभी भी घमंड मत करना यारो..
तुमसे बेहतर मिलने पर तुम भी मेरी तरह ठुकरा दिये जाओगे..
हम भी पंछियों की तरह तड़प रहे है उसके एक बार दीदार की प्यास में,
आज एक और दिन बीत गया है उसके आने की ही आश में

दिल का दर्द किसे दिखाएं,
यहां तो सब लोग दर्द देख कर मजा ही लेते है।
दिल के मज़बूत लोग,
अक्सर रातों में रोते हैं..❤️🔥

जनाब यहां मौत भी जीनी पड़ती है,
मौत से पहले…🤗
किसी ने हमसे पूछा इतने पतले क्यों हो।
हमने भी यह कह दिया कि हम आप की तरह किसी की खुशियां नहीं खाते।
शिकायत नही हैं अब मुझे लोगों से
मैं मान चुका हूं किअब गलत सिर्फ में ही हूं।
Sad Shayari😭 life 2 Line love in Hindi
हमारी इस खूबसूरत जिंदगी से एक चीज किसी ने छीन ली है
वह है सुकून।

विश्वाश नहीं उनको
और वह हमसे विश्वास की बाते करते है। 💔🥺
एक उम्र निकाल दी बिना मिले तुमसे,
और लोग हमें इश्क़ करना सिखा रहे हैं..!!
किसी को बांध के मत रखना।
बांधने से जाने वाले को रोका नहीं जाता।
दोहरे चरित्र में नहीं जी पाता हूँ..!!
इसलिए कई बार अकेला नजर आता हूँ।
अपनी इस ज़िन्दगी को हमने भी समझौते के सूली पर चढ़ा रखा है,
मैंने अपनी एक आंख में आंसू और
दूसरे में ख़्वाब सजा रखा है…
Sad Shayari 😭 Life 2 Line alone
ज़िंदा लोगों की क़दर कौन करता है…
मरने के बाद महकते चंदन से नवाजते हैं…!!
हम ने सभी की रोती हुई
आँखों को हँसाया है सदा,
फिर हमे इतना क्यों रुलाया है हे मेरे खुदा।
उसे जाना था हमारी जिंदगी से हमने जाने दिया,
गलती हमारी ही थी की हमने उसे दिल से अपना माने रखा।
तुम्हारे जाने के बाद..
मुझ में जान ही नहीं बची।
अब डर नही लगता कुछ खोने को
जब से मेने अपनी जिंदगी खोई है।

कभी कभी किसी की आदत,
इंसान को बर्बाद कर देती है।
सौ दर्द छुपे हैं सीने में,
मजा आने लगा है दर्द को पीने में।
चंद घड़ी की मोहब्बत से तेरी
मैं हर घड़ी परेशान रहता हूं।

अरे क्यों पूछते हो मुझसे हालात मेरे
अरे खा गई है मुझको यादें उसकी…
हमारी होली बहुत अलग थी दूसरो से..🥀
नया लिबास पहन कर उदास बैठे थे..
😒😒😒
जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया
उस एक शख्स को
पाने के लिए।
Sad Shayari😭 life 2 line Instagram
🥀 खामोशी 😢 तुम समझ नहीं पाओगे,
💔 अल्फ़ाज़ 💘 अब बचे नहीं। 💞
जिन्हें हम अपना समझते रहे,
वो ही हमें पराया कर गए… 😞
उससे बात करो जो तुमसे बात करना चाहता है,
और जाने दो जो तुम्हारे पास रहना नहीं चाहता।
तेरे बाद किसी से दिल नहीं लगा,
जो भी मिला अधूरा सा लगा… 💭
काश कोई ऐसा होता जो
मुझे भी बिना मतलब के प्यार करता।
उदास कर देती है
हर रोज़ ये शाम,
गलती तो एक बार ही हुई थी
हमसे इश्क करने की।
लोग ख़ामोश मिज़ाज नहीं होते….
वो ख़ामोशी चुन लेते हैं… ,
क्योंकि उन्हें सुनने और समझने के लिए इस दुनिया में कोई रहता नहीं..।
Sad Shayari 💔💔
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
दर्द में भी राहत मिलती है… 😊💔
चेहरे पर छाई हुई है कुछ उदासी,
पर मुस्कान के नक़ाब में उसे छुपा रखा है।

तेरी यादें अब मेरी आदत बन चुकी हैं,
जो हर साँस में बसती हैं… 🫁
Sad shayari life 2 line in hindi
चला जाऊंगा दूर
तू एक बार सिर्फ मुझे जाने के लिए बोल दे। 💔
कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हर कोई तो हमे इग्नोर कर के चला जाता है।
पता नहीं क्यूं आज…..
मैं उदास बहुत हूं।
सोच रहा हूँ
इस दुनिया से दूर जाने की। 😭

आए दिन हमें रुलाती है
ये जिंदगी हमे कितना सताती है😔
जिंदगी हैं चार दिन की..,,,
यह सुना था पर चारों
दिनों में दुःख मिलेगा।
यह नहीं पता था।
कब्रिस्तान तो नौजवानों से भरा जा रहा हैं और,
लोग यह सोच रहे हैं की बुढ़ापे में तौबा करेंगे !!
अब मेरे घर के उदास
दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।😐😐
Sad Shayari 2 Line Heart Touching
देर हो रही थी सोने में
फिर रात बीत गई रोने में।
जो शख्स मेरी हर कहानी
हर किस्से में आया,
उस से मेने प्यार सच्चा किया था। फिर भी
वो मेरा हिस्सा होकर भी
मेरे हिस्से में नहीं आया…
खामोश चेहरे पर लाखो पहरे होते है।
किसी शख्स के खामोश होने के
पीछे दर्द गहरे होते है।
उदास चेहरों को लूट लेती है दुनिया…
यह दुनिया बहुत खराब है। उदास चेहरों की
मजाक उड़ाती है यह दुनिया।
कोई क्या ही आजमाएगा सब्र मेरा
मैने तो मुस्कराकर अपनी जिंदगी में वह भी छोड़ा है
जो मुझे अपनी जान से भी कई ज्यादा प्यारा था।
झूठ बोलकर किसी का भी
दिल जीतना नहीं आता मुझे,
सच बोलकर मैंने न जाने अपनी जिंदगी से कितने लोग
खो दिए मैंने..!
सैड शायरी हिंदी boy
चेहरे पे हमारे कुछ उदासी छाई हुई है।
मगर हमने हल्की मुस्कानों से छुपा रखी है…..
💔धुंआ-धुंआ सा 😢 लग रहा है मुझे शहर में,
💓 लगता है किसी का 🖤 इश्क़ जल रहा है ठंड से। 💞

सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
हमारी ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी।
खुला आसमान है,फिर भी हम कैद है।
हज़ार खुशियों की वजह है जिंदगी में फिर भी पता नहीं क्यों हम उदास है।
बात उसी से करो तुम
जो तुमसे बात करना चाहे,
उसे जाने दो अपनी जिंदगी से जो तुम से दूर जाना चाहे।
😔 खामोश चहरे पर लाखो पहरे होते हैं,
हसती हुई आँखों में 🥲 जख्म बड़े ही गहरे होते हैं! 🖤
🧵 मन्नतों के धागे की तरह होते हैं ख़्वाब,
पूरा तो होगा पर 💫 कब पता नहीं! ❓
सैड शायरी हिंदी 2 line
जो तुमसे तंग है उसे छोड़ दो,
बोझ बनने से अच्छा है याद बन जाना।
तस्वीर दिखाई है उसने अपने पति की
फ़िर साथ ये भी बताया , तुमसे अच्छा है .. 🥀
परछाई इस बात की गवाह है कि
जिंदगी के इस अंधेरे मे हर इंशान साथ छोड़ ही जाता है ।
💔 तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द,
मैंने कई अपने भी 😞खो दिए है सिर्फ तुझे पाने की जिद में! 🫀
तुम्हारे इस चांद से चहरे पे हमे यह गम अच्छे नहीं लगते।
पसंद नहीं हु तो कह दो अब से तुम्हें हम अच्छे नहीं लगते।
सैड शायरी हिंदी copy paste
आप भी Sad shayari को, कॉपी पेस्ट तरीके से अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाना चाहते हो तो आप इस लेख से शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पेस्ट कर सकते हो। आपको इस लेख में सैड शायरी हिंदी Copy paste देखने को मिल जाएगी। आपको जो भी शायरी पसंद आए उसे आप यहां से Copy करके अपनी पसंद की जगह पर जाकर Paste कर देना है। यह शायरी शेयर करने का भी बहुत आसान तरीका है।
अपने दर्द को दबा रहा हूं।
लोग मजाक उड़ाते है मेरा इस लिए छुपा रहा हूं।
हालात भटकने पर मजबूर कर देते हैं।
और मोहब्बत रोने पर।
मुझे ऐसा लगा कि अब मैं गुमनाम हो जाऊँ
इस दुख दर्द देने वाली दुनिया से दूर हो जाऊं।
“कौन समझ पाया है आजतक हमें.,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं”

जरूरी नही जब मैं उदास रहु
तो मशला मोहब्बत का हो🖋️
कहते है जीवन में एक बार
प्रेम जरूर होता है।
किसी का पूरा होता है तो किसी का प्रेम अधूरा होता है।
कुछ लोगों में होती है ये खूबी
दूसरे को दर्द देकर खुद तो खुश रह लेते है।
यह भी पढ़े :-
बहुत मुस्कुराहटें जाया होती हैं…
महज़ कुछ उदासियाँ छुपाने में…..🙃