Top 154+ One Sided Love Shayari In Hindi | एक तरफा प्यार शायरी [2026]

बहुत से आशिक ऐसे होते है जिनका प्यार एक तरफा प्यार रहता है। एक तरफा प्यार बहुत कमाल का होगा है। यह कभी खत्म नहीं होता है। एक तरफा प्यार सच्चा प्यार होता है। अगर आपको भी किसी से एक तरफा प्यार है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमारी टीम ने One Sided Love Shayari लिख कर आपके साथ साझा करी है। आप इस लेख की एक तरफा प्यार शायरी को पढ़े और इस लेख का आनंद ले। हम यह जानते है कि जो इंसान एक तरफा प्यार करता है उसे ही एक तरफा प्यार शायरी की तलाश रहती है और वहीं एक तरफा प्यार शायरी पढ़ता है।

आप अभी पढ़ना शुरू करे इस लेख में One Sided Love Shayari 2 Line, One sided love shayari in hindi text, ek Tarfa pyar shayari 2 line आदि। यह लेख बहुत बेहतरीन एक तरफा प्यार का शायरी संग्रह है। इस लेख में आप 154 से भी ज्यादा एक तरफा प्यार शायरी पढ़ सकते हो।

One Sided Love Shayari

One Sided Love Shayari

तू हँसता रहा किसी और के साथ 💬
और मैं चुपचाप तेरी तरफ देखता रहा 😶

मेरी इस खामोश मोहब्बत की तूने कभी कदर ना की 😔
मैं हर लम्हा तुझसे ही जुड़ा रहा ❤️

चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता..!!!!

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से सच्चा प्यार करता है वो शख्स कभी रुलाता नहीं !

हमने तुझे अपना समझा था 🤍
पर तूने कभी हमें सोचा भी नहीं 😞

हर एहसास लफ़्ज़ों का मोहताज क्यों,
लोग ख़ामोशी क्यों नही समझते.

आंखे पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है,
हर बात लफ्जों से ही हो तो फिर मोहब्बत का मजा क्या है..!!!

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा..!!!

हंसते हैं मगर खुश नहीं जी
रहे हैं मगर सुकून नहीं

अगर कोई समझ पाया है तो वह मैं
खुद हूं बाकी सब तो बस सिर्फ अंदाजा लगा रहे हैं

मंजिल का मिल जाना आसान नहीं जब
रास्ते जिंदगी से क्या-क्या छीन लेते है यह सिर्फ मुसाफिर को ही पता है

इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तो तुम्हारी इन कातिल नजरों ने भी किया ही था।

किसी को गलत ठहरने से पहले एक
बार हालात समझने की कोशिश जरूर करना

One sided love shayari For boy

यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे।

उसे सब्र सीखा रही है जिंदगी,
जिसे हर चीज बचपन से जिद करके लेने की आदत थी..!!!

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं
तुझे देखे बिना तो मैं चैन से भी रह नही पाता हूं

दिन भर जाए तो बात करने
का लहजा भी बदल जाता है

मुस्कुराने से शुरू हुई और रुलाने पर खत्म
हुई यह वह जुर्म है जिसे इस दुनिया के लोग मोहब्बत करते हैं

One Sided Love Shayari

कुछ लोग जिंदगी होते हैं
मगर जिंदगी में नहीं होते हैं

खुले पत्तों की तरह बिखरे हुए थे
किसी ने समेटा भी तो जलने के लिए

वजह तू पता नहीं लेकिन अब हर वक्त मन
उदास दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए

तुम्हें भूल पाना अब मेरे बस में नहीं तेरे
इश्क वह शौक है जो मरने पर ही खत्म होगी

मिलने के बाद किसी को प्यार हो जाता है
मैं तुमसे मिले बिना ही प्यार किया है

एक तरफा प्यार इस कब्र की तरह है
जिसका कोई वारिस न हो

One sided love shayari with emoji

मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा सिर्फ एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा..!!!

वफादारी बच्चा कर रखिए किसी वफादार
की खातिर ये गैर जिंदगी भर जाते रहते हैं

उदास रहूं तो किसी को परवाह नहीं मेरी
थोड़ा मुस्कुरा दूं तो लोग वजह पूछलेते हैं

कोई शौक से नहीं रोता है आखों से आंसू तभी आते हैं
जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता है

दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रक्खा है..!!!

जिंदगी में वह हर चीज अधूरी रह
गई जिसे हमने पूरे दिल से चाहा था

पता नहीं क्यों अब इश्क
शब्द से नफरत हो गया है

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ध्यान रखना
हम अपनी जान दे देंगे मगर आपको जिंदगी से जाने नहीं देंगे

डर लगता है मुझे की तुझे कही तुझे खो न दू ,
फिर याद आता है मुझे की तू तो मेरी है ही नहीं….

One Sided Love Shayari 2 Line

तू तो बेनकाब कर गई मेरे इस दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई !

अब मैं थक गया हु,
हवा से कह दो, मुझे बुझा दे..!!!

कितना अकेला हो जाता है वह शख्स जिसे
जानते तो बहुत से लोग हैं मगर उसे समझता कोई नहीं

खुशी देखी नहीं गई मेरी मुझसे जलने वालों को साहब
वरना इस छोटी सी जिंदगी में बहुत खास कोई हमारा भी था

One Sided Love Shayari

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।

जैसे कोई चोर उसका धर्म नहीं चुरा सकता
यह वही है जो हम भी आपके लिए मानते हैं

खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे.

One Sided Love Shayari

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा Pyar हमेशा सच्चा ही होता है !

Pain One Sided Love Shayari in Hindi

One Sided Love Shayari

एक बार भी नहीं रोका उसने शायद
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था

मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे or भी log नजर आते है..!!!

हमने तो सिर्फ एक ही शख्स पर अपनी चाहत खत्म कर
दी अब मोहब्बत किसे कहते हैं मालूम ही नहीं

केवल एक प्रार्थना स्वीकार करें
क्या तुम मुझसे शादी कर सकते हो

खुद को मजबूत बनाओ मेरे दोस्त मां-बाप
रम खा लेते हैं लेकिन yah दुनिया वाले रहम नहीं खाते

मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में
मेरा यह दिल चुरा ले वो जो सिर्फ एक नज़र में !!

सबके बीच होकर भी jab कोई पास ना लगे,
तब खामोशी बहुत भारी लगती है.

तेरा नाम लबों पर अब भी आता है,
मेरी धड़कनों को सुकून दे जाता है।

एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी

इश्क़ अधूरा था, मगर फिर भी गहरा था,
तू मेरा कभी ना हुआ, पर यह दिल हमेशा तेरा था।

वो मेरी ऐसी मुस्कान थी,
जिसे देख कर मेरी मां को भी मुझपर बहुत शक होता था..!!!

शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे..!!!

हर चलती फिरती लड़की पर लाइन मारू,
इतने भी सस्ते शोक नही रखता..!!!

झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब मेरी आदत बन गई है वो।

One Sided Love Shayari

किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्या होती है

ख्वाबों में तेरा ही दीदार करते हैं,
हकीकत में तुझसे इज़हार करने से डरते हैं।

हाथो की लकीरों के फरेब में तुम कभी भी मत आना यारो,
ज्योतिषियों की दुकानों पर मुकद्दर नही मिलते..!!!

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line

One Sided Love Shayari

उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए…!!!

सिर्फ़ पंखा जानता है,
बोझ जिस्म का था ही नहीं.

कभी सोचा नहीं था तुझसे यूं इश्क़ होगा,
जो मेरा कभी था ही नहीं, उसी पर हक होगा।

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी करली तो उन्होंने अपने शोक ही बदल लिया..!!!

तेरी यादों का समंदर अब भी दिल में बसा है,
तेरा प्यार अधूरा ही सही, पर यह एहसास तो सच्चा है।

One Sided Love Shayari

एकतरफा इश्क़ भी अजीब होता है,
दिल रोता बहुत है Par होठों पे हंसी होती है।

One Sided Love Shayari

कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ

Ek Tarfa Pyar Shayari boy

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !!

One Sided Love Shayari

तुम जा चुके हों मालूम है,
पर में कहाँ जाऊँ मालूम नहीं.

चुपके से चाहना ही मेरी तक़दीर बनी,
तू मेरी चाहत, पर मैं तेरी तक़दीर नहीं।

दिल को समझाया था कि तुझे भूल जाएंगे,
मगर आंखों ने आज भी तेरा इंतजार किया।

हर चलती फिरती लड़की पर लाइन मारू,
इतने भी सस्ते शोक नही रखता..!!!

तेरी यादों का जख्म आज भी ताजा है,
तू किसी और का सही, पर दिल तेरा ही आशना है।

चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता..!!!!

आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो मुझसे मिलने आये और मैं ना रहुँ

तू खुश रह, यही दुआ करता हूँ,
तेरी खुशी में ही अपनी खुशी रखता हूँ।

हर शख़्स अपनी ख़ुशी चाहता है,
हम अगर आज इतने ज्यादा उदास है तो ये हमारा मसला है.

मेरा इश्क़ मुकम्मल तो नहीं हुआ,
पर इसे निभाने का हुनर सीख लिया।

Ek Tarfa Pyar Shayari copy paste

Ek Tarfa pyar shayari Copy paste की बहुत से लोगों को तलाश होती है क्योंकि इन शायरियों को कॉपी करके कही पर भी जाकर पेस्ट कर सकते है। शायरी को शेयर करने का Copy paste एक बेहतरीन तरीका है। आपको भी Copy paste की तलाश थी तो आप सही लेख में हो। हम आपके लिए ek tarfa pyar shayari Copy paste लेकर आए है। आप इस लेख से शायरी को Copy करके अपने WhatsApp Status या Facebook Story में शेयर कर सकते हो।

सोचा नहीं था की अपनी इस जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और अपने आंसू भी छुपाने होंगे

उदास रहो तो किसी को परवाह नहीं मेरी
थोड़ा मुस्कुरा भी दूं तो लोग हमसे वजह पूछ लेते हैं

आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा kar गए होते..!!!

हैरत होती है कि हम जैसे लोग भी ठुकरा
गए हैं जो कि sirf सीने से लगने के लिए बने थे

वो बदले हम भी कहां पुराने से रहे
वो आने से रहे और हम भी उन्हे बुलाने से रहे

यह भी पढ़े :-

सैड शायरी

Alone Sad Shayari

Mood off Shayari

जब तुम्हें लगे तुम्हारे पास कोई नहीं तब लौटने
में देर मत करना मैं
अक्सर तन्हा ही रहता हूं

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब वो किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नही सकता

Leave a Comment