Best 157+ Mood Off Shayari | मूड ऑफ शायरी (2026)

जब भी हम किसी बात को लेकर उदास होते है तो हमे सबसे ज्यादा Mood Off Shayari पढ़ने की याद आती है। हम उदास होने पर मूड ऑफ शायरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगाना पसंद करते है। उदासी हमारे जीवन का वह समय होता है जब हम मूड ऑफ शायरी, Mood Off Shayari 2 line, Mood Off Shayari Boy, Mood off Sad Shayari 😭, Sad Mood off Shayari in Hindi आदि पढ़ने के लिए ढूंढते है।

आप इस लेख को जरूर से पढ़ें इस लेख में 157 से भी ज्यादा हमने Mood off Shayari लिखी है। यह मूड ऑफ शायरी संग्रह बहुत कमाल का है इस लेख को सभी मूड ऑफ होने वालों को पढ़ना चाहिए। आप अभी मूड ऑफ शायरी पढ़ना शुरू कर सकते हो। इस लेख में आपको Mood off Shayari images भी देखने के लिए मिलेगी जिन्हें आप WhatsApp Status में लगा सकते हो।

Mood Off Shayari

Mood Off Shayari

सबकुछ जिंदगी me नहीं मिलता
कुछ चीजे मुस्करा कर छोड़ देनी चाहिए 🥺

Mood Off Shayari

हमें नहीं आता दर्द दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं।

Mood Off Shayari Boy

खेर कोई बात नहीं इतना तो चलता है
हर किसी को इश्क थोड़ी मिलता है 😔

Mood Off Shayari Boy

नफरत सी हो गई है इस ज़िंदगी से,
इंतज़ार है तो सिर्फ मौत का।

Mood Off Shayari

कोई जा के पता करो यारों
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का😥
Mood off 😔

Mood Off Shayari

आँखों में आंसू हैं, पर हंस रही हूँ,
दिल में दर्द है, फिर भी सह रही हूँ।

जिसे चाहा था दिल से, वही बेवफा निकला,
अब किसी पर ऐतबार करने का हमारा यह दिल नहीं करता।

बात ये नहीं हैं की
अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर हमारी बातें ही कोई असर नहीं करती।

किसी के लिए खुद को बदलना छोड़ दिया,
अब जैसा हूँ, वैसे ही खुद से प्यार कर लिया।

मिलने को तो हजार मिल जाएं 😍
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाएं!! 💖

🫂 कभी टूट कर तुम बिखरो तो तुम मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग 💔 बहुत पसंद है! 🤝😢

तुम्हें एहसास हुआ है इश्क का 😍
हमें रुलाने के बाद, 😢
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद। 💔

ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
✌️

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम।

🩺 कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई बिमारी 😞 गम सी नहीं! 💉🖤

ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं,
बस अब जीने की चाहत नहीं।

झुकी आंखों का दर्द नही दिखा
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी !!
Mood off 😔

Mood Off Shayari Boy

दर्द का भी अब कोई असर नहीं होता,
आँखें भी रोते-रोते पत्थर हो गईं।

Mood Off Shayari Boy

धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे
ग़म नहीं तो हम ही सही !!

आँखों में आंसू मोहब्बत की निशानी है
समझो तो मोती है और ना समझो तो पानी है !!

जो भी हमसे नाराज हुए है हमने भी उन्हें बहुत मनाया है
आज हम खफा हुए तो हमे मनाने कोई नहीं आया !!

कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए, 🙌
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने ना होने से! 💫

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

Mood Off Shayari Boy

अपनों से मिले ज़ख्म भुलाए नहीं जाते,
ये दर्द हैं जो दिखाए नहीं जाते।

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं ज़िंदगी में क्या चल रहा है।

Mood Off Shayari

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं !!

तन्हाई में बिखरे हैं हम, और यादों की परछाई में
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में !!

Mood Off Shayari

वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!

मेरे अकेलेपन को मेरा शौक न 😢
समझो यारों बड़ी ही प्यार से तोहफा दिया है 🎁
किसी चाहने वाले ने!! ❤️

यह कलयुग है जनाब
यहां कसम खाने वाला नहीं..
शराब पीने वाला सच बोलते हैं..।

हालतों ने खो दी है हमारे इस चेहरे की सारी मुस्कान वरना
जहां बैठते थे वहाँ रौनक ला दिया करते थे !!

Mood Off Shayari Love

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो बहुत ठीक है बस मै ही तो खराब हूँ !!

वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी
Mood off 😔 ✍️

Mood Off Shayari

कितनी हिम्मत होगी उस में…
जो शख्स पंखे को वो बस देखता ही रहा……!!🥀🥺।

दिल टूटा है, पर आवाज़ नहीं निकली,
मुस्कान होठों पर है, पर रूह रो रही है।

मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है !!

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !!

उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है
पहले मूड के देखते थे, और अब देख के मूड जाते है !!

तूने जिस बेपरवाही से छोड़ दिया,
मैंने भी उसी अंदाज़ में जीना सीख लिया।

Mood Off Shayari Boy

बातें कम कर दी मैंने अपनों से,
अब डर लगता है टूटे सपनों से।

Mood Off Shayari 2 line

कभी सोचा नहीं था ऐसा दिन भी आएगा,
जिसे अपना समझा, वही दर्द दे जाएगा।

धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे….
ग़म नहीं तो हम ही सही 💔
मूड 📴

ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में…🙂
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे..!!!💔🥺🥀।

तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढ़ूंढ़ोगे

🗡️ कातिलों से कातिल ही हारा है,
मारकर पूछा है इसे 👀 किसने मारा है! 😠☠️

कभी टूट के बिखरो तुम तो बिना सोचे मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहद पसन्द हैं !!

⏳ कभी वक्त मिले तो सोचना जरुर,
वक्त और प्यार के सिवा तुमसे ❤️ माँगा ही क्या था! 🤲😔

वक्त सा था वो कभी
मिला ही नहीं💔।
Mood off 😔

Mood off shayari copy and paste

जो होता है
अच्छे के लिये होता है पर
ये अच्छा हमारे साथ कभी नहीं होता😬।
Mood off 😔😔😔😔😔😔

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती
थी ले Aaj तूझे वो भी दे दी..!

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम🙂
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं 💔Pate..!

जीवन की एक हार भी बहुत बदनाम होती है ….
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो…!

👉पानी अगर शान्त हो तो🤨
गहराई से मजाक नहीं करते!!💔🖤।

Mood Off Shayari 2 line

तेरी यादों के साए में जीना पड़ा,
तेरी मोहब्बत में खुद को खोना पड़ा।

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही
दिखा दिया🖤🥀🖤।

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना
लोग मुझे Dard देकर भी
मुस्कुरा न सके..!

Mood Off Shayari 2 line Hindi Love

😓आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में😐
मौन भी कह देता है बहुत कुछ..!

दिल टूटा तो आवाज़ तक न आई,
ज़िन्दगी भी हमें ठुकरा कर चली गई।

जो हमेशा हँसता था, अब खामोश रहता है,
जिसे सबकी फिक्र थी, अब वह खुद में ही खोया खोया रहता है।

मुझे भी अब मोहब्बत नहीं करनी किसी से,
जिसे अपना दिल दिया था, उसने ही इसे बेरहमी से तोड़ दिया।

चाहते हैं वो हर रोज़
नया चाहने वाला.
ऐ Khuda मुझे रोज़ इक
नई सूरत दे दे..!

साथ छोड़😍 गया कुछ इस Kadar मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से..!🥲

जिसे मैंने अपना सब कुछ समझा,
उसी ने मुझे सबसे पराया कर दिया।

Mood Off Shayari 2 line

अब किसी से दिल लगाने की हिम्मत नहीं,
टूटे हुए लोग दोबारा नहीं जुड़ा करते।

कोशिश बहुत की पर तन्हा ही रह गए,
जो अपने थे, वो भी गैर हो गए।

हर कोई बस अपने मतलब से आता है,
मुझे कौन चाहता है, ये आज तक समझ नहीं आया।

मूड ऑफ शायरी 2 लाइन

मूड ऑफ शायरी 2 लाइन बहुत कमाल की शायरियां होती है यह छोटी होती है इन्हें पढ़ने और समझने में आसानी होती है इस वजह से लोगों को ज्यादा पसंद आती है। आपको नीचे ढेर सारी मूड ऑफ शायरी 2 लाइन पढ़ सकते हो।

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त Ne कुछ और ही
दिखा दिया..!

💞तुमसे Pyar किया है, तुम्हारे ही साथ निभाएंगे,💔
जब तक हैं सांसें, हम तुमको ही चाहेंगे..!

जो कभी मेरे लिए तड़पते थे,
आज उन्हें मेरी परवाह भी नहीं।

दिल की हालत अब हमसे किसी से कही नहीं जाती है,
तकलीफ भी इतनी है कि सहा नहीं जाती।

Mood off shayari copy and paste

दर्द छुपाने की आदत पड़ गई है,
अब तो ख़ुशी भी अजनबी लगती है।

जिसे हम जान से भी ज्यादा चाहते थे,
वो हमें जान तक नहीं समझता था।

होती है परेशानियां कुछ और भी…
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!! 💯🙃।

अब आईने में खुद को देखती भी नहीं,
क्योंकि अब वो मुस्कुराहट रहती ही नहीं।

मूड ऑफ शायरी फोटो

जो मेरे बिना बहुत खुश है, मैं उसे कभी भी परेशान नहीं करती,
किसी की ख़ुशी के लिए खुद को यूं तबाह नहीं करती।

खुद को इतना मजबूत बना लिया,
कि अब दर्द भी अपना सा लगने लगा।

ख़ुश रहने की बस एक ही वजह बताओ,
जो अपना था, उसने ही तोड़ दिया हमें।

कौन सा जख्म था जो हमारा ताजा न था 🤕
इतना ग़म मिलेगा इश्क ❤️
मैंने हमें अंदाज़ा न था! 💔

इस दिल को अब किसी से गिला नहीं,
जिसे अपना समझा, वो अपना नहीं।

हर लफ्ज़ में हमारे दर्द है, हर बात में ग़म,
अब कोई सहारा भी नहीं इस दिल के संग।

दुआ करते हैं की हमारा अब किसी से न दिल लगे,
जिससे भी लगाया, दर्द ही मिला।

चाहते हैं वो हर रोज़
नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक
नई सूरत दे दे।✅

मूड ऑफ शायरी बॉय

📘 सारे सबक किताबो में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक 😌 जिंदगी भी सिखाती है! 🛤️📖

प्यार बहुत खूबसूरत होता है
बस होना सही इंसान चाहिए

लोगों को लगता है हम कुछ समझते नहीं
लेकिन हम समझते सब बस कहते कुछ नहीं

🕰️ यादो की कीमत वो क्या जाने,
जिस ने कभी 💔 सच्चा वाला प्यार किया ही नहीं! 😞💭

यह भी पढ़े :-

जख्मी दिल शायरी

इस लेख की कमाल की मूड ऑफ शायरी आपको कैसी लगी? आप चाहो तो हमे कमेंट में बता सकते हो। आपको इस लेख की Mood off Shayari पढ़ कर मजा आ गया होगा। इसे अपने दोस्तो के साथ भी आप शेयर कर सकते हो।

Leave a Comment