Best 166+ बाबा खाटू श्याम जी की शायरी | Khatu shyam ji Shayari status Quotes (2026)

बाबा खाटू श्याम जी के भक्त बाबा खाटू श्याम जी के बहुत ज्यादा दीवाने होते है। अगर आप भी बाबा खाटू श्याम जी के भक्त हो तो आपको इस Khatu shyam ji shayari संग्रह में से शायरी पढ़नी चाहिए। इस बाबा खाटू श्याम जी शायरी संग्रह में हमने 166 से भी ज्यादा शायरियां लिखी है। इस लेख में आप खाटू के दीवाने शायरी पढ़ सकते हो। खाटू के दीवाने बहुत ही अच्छी शायरियां होती है जिन्हें सभी खाटू श्याम जी के भक्तों को पढ़नी चाहिए।

इस साल 2026 का यह खाटू श्याम जी शायरी संग्रह सबसे बेहतरीन होने वाला है। जिसमें आप Khatu Shyam ji Shayari 2 line, Khatu shyam shayari love, Khatu Shyam Baba Shayari Hindi 2 line, Khatu Shyam shayari copy paste with emoji आदि पढ़ सकते हो। इस लेख से अपनी पसंद की शायरी को आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।

Khatu shyam ji Shayari

Khatu shyam ji Shayari

अब हमे सिर्फ मेहनत करनी है।
हमारा ख्याल तो हमारे बाबा खाटू श्याम जी रख लेंगे।

मुझे अब मेरे बाबा खाटू श्याम जी की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।

मैं मौत की तलाश मे था
खाटू श्याम जी आए जिंदगी बनके

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम खाटू श्याम जी की खोज में है!

यकीन करो , जब खाटू श्याम देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

मैं इश्क़ कहूँ.
तुम खाटू श्याम जी समझना..!!

बाबा खाटू श्याम जी मैं आपके प्यार मे आपकी जोगन हो जाऊं
आपके दर आऊं और आपकी हो जाऊं..!!

जिसे सबसे ज्यादा चाहो , वही साथ छोड़ देता हैं
बाबा खाटू श्याम जी हर पल हर समय मेरे साथ मुझे सम्भालने को..

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

थोड़ा जल्दी कामयाब कर दो खाटू श्याम जी
क्योंकि अभी मुझे अपनी जिंदगी भी jini है

प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन खाटू श्याम का ज़रूर होगा…

जब आपका यह मन बहुत Sad हो तो आप एक काम कीजिए
भीड़ से हटकर सिर्फ आप बाबा खाटू श्याम जी का नाम लीजिए।

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
बाबा खाटू श्याम तुम्हारी नगरी मे है…!!

रग-रग में बसा बस बाबा खाटू श्याम जी का नाम हैं
एक वही तो हैं , मेरी जिंदगी में मेरी सफलता की उड़ान

किसी की याद आए तो
झट से फोन कर लीजिए,
बाबा खाटू श्याम जी की अगर आपको याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।

जो ठीक लगे बो ही देना खाटू श्याम,
हमारा तो क्या है हम तो आपसे कुछ भी मांग सकते है।

यह सब हम पर बाबा खाटू श्याम जी की कृपा का ही तो असर है़।
हमारे बिगड़े काम बनने लगे है।

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
खाटू श्याम जी उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!

हम खाटू श्याम जी के भक्त हैं,
नया साल नहीं खाटू श्याम जीरात्रि मनाएंगे!

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में मेरे बाबा खाटू श्याम जी,
हर साँस मेरी बस यही तो कहती है की दिल अभी मेरा यह भरा नही..!!

झूठी है यह सारी की सारी दुनिया
मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
मेरे बाबा खाटू श्याम जी आप ही हो बस
मेरे, मुझे और किसी से भी प्यार नहीं।

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

दर्द अगर तपती रेत है तो
खाटू श्याम ठंडी हवा हो आप….

फिक्र मत करो जिन
खाटू श्याम ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
खाटू श्याम के दर पर,
शीश झुकाना..!!

बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस खाटू श्याम जी की भक्ति हर रोज मेरे लिए बहुत ज़्यादा हो जाए।

डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
बाबा खाटू श्याम जी को याद करना बहुत सुकून दायक है..🌻

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा खाटू श्याम जी खड़े हैं…

हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे वही खाटू श्याम माया हैं…

उससे जब मैं बिछड़ा तब जाकर ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति अच्छी है।

जब हम बाबा खाटू श्याम जी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।

मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
खाटू श्याम जी आए मेरी तालीमी किताब बनके

बड़ी बरकत है मेरे बाबा खाटू श्याम जी आपके इश्क़ मे,
जबसे हुआ बढ़ता ही जा रहा है..!!

खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे हे खाटू श्याम जी..❤️

हमें यकीन है कि एक
दिन वो वक़्त वो पल ज़रूर आएगा,,,
जिस लम्हें में खाटू श्याम जी आपसे हमें मिलाएगा…

Khatu Shyam Shayari copy paste

जिसे खाटू श्याम जी का सहारा है
वह कभी भी नहीं हारा है…जय खाटू श्याम जी 🕉️🙏

दर्द अगर तपती रेत है तो
खाटू श्याम जी ठंडी हवा हो आप….

एक लम्हा, हजार सवाल…
सौ मे सिर्फ एक ख्याल….!!
खाटू श्याम जी🙏

अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!

मैं गमों से भरा हुआ था
खाटू श्याम जी आए खुशी बनके

मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
खाटू श्याम जी महाराज आए रौशनी बनके

प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
खाटू श्याम जी की भक्ति कर
अपने आप को सही इंसान बना।

प्रेम का सबसे सुंदर रूप बाबा खाटू श्याम जी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।

एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं
खाटू श्याम जी बाबा की भक्ति करते है।

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line

जिसे सोचने मात्र से ही मेरे इस चहरे पर बहुत ख़ुशी आ जाये
वह नाम खाटू श्याम जी का है।

मैं फकत कांटो को जानता था
खाटू श्याम जी आए महकता हुआ गुलाब बनके

मुकद्दर क्या होता हैं,ये तो मुझे
भी मालूम नहीं मेरे बाबा खाटू श्याम जी
पर तू संसार में सबकी
सुनता हैं , ये खबर पक्की हैं…

जो खाटू श्याम जी की शरण में आया
वो कभी नही घबराया….

जो जीवन के सुख
आनंद मे उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे बाबा खाटू श्याम जी ही याद आते है….

मुश्किल 😔की घड़ियों में वही हंसते 😊हैं…💫
जिनके दिल ❤️में मेरे खाटू श्याम जी 🙏बसते है…! 💫

समस्या देने वाला चाहें कोई भी
कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
पर वरदान देने वाला मेरे बाबा खाटू श्याम जी से बड़ा नहीं हो सकता

जिंदगी रूठती रही,
मैं खाटू श्याम जी से सब्र माँगता रहा..!

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ खाटू श्याम जी!

मैंने खुद को कभी अकेला नहीं पाया,
क्योंकि हर जिंदगी के सफर में मेरे बबा खाटू श्याम जी मेरे साथ हैं…🚩

बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिए!

Khatu Shyam Baba Shayari Hindi 2 line

शब्द नही अर्थ नही बस खाटू श्याम जी सत्य है
इसपर कोई तर्क नही…!!

अंदाज हमारे कुछ निराले है
क्योंकि हम खाटू श्याम जी वाले है !!

थामें रहो खाटू श्याम जी का हाथ
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ !!

वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम बाबा खाटू श्याम जी का शोर मचाते रहे!

बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो खाटू श्याम जी है!

थामें रहो खाटू श्याम जी का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
इस बार बाबा खाटू श्याम जी से… हम कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!

शब्द नही अर्थ नही बस खाटू श्याम जी सत्य है
और सत्य ही खाटू श्याम जी है।

मोहब्बत शायरी श्याम बाबा

मंजिल भी तुम हो और मुझे
तलाश भी तुम्हारी ही है।
हे मेरे बाबा खाटू श्याम जी महाराज अब
मेरी इस zindagi में तुम्ही सब कुछ हो।

मुझे अब खाटू श्याम जी की
भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की
बाते नही करता।

तुम्हारे नाम के सिवा अब
और क्या ही आयेगा।”
हम तो कर पल खाटू श्याम जी, खाटू श्याम जी बोलते है
इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं।

दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो मेरे बाबा खाटू श्याम जी के भजन में बहुत लगने लगा है।

मुझे सिर्फ आप चाहिए खाटू श्याम🔱
पूरी कायनात का क्या करेंगे हम….🌸

Khatu Shyam ji Shayari 2 line

खाटू श्याम जी , बस आप साथ रहना
यह दुनिया तो वैसे भी मतलबी है।

Khatu Shyam Quotes in Hindi

हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब खाटू श्याम जी का…

उन दिलों को सकून दे खाटू श्याम जी
जिनका हाल तेरे सिवा कोई नहीं जानता…..!!!

ये तो बहुत कमाल है,
मेरे खाटू श्याम जी सब जानते है।

इस सारे संसार के बंधनों में हैं,वो हैं जीव
जो संसार के हर
बंधन से मुक्त हैं , वो हैं मेरे बाबा खाटू श्याम जी…

जो खाटू श्याम जी ना होते
तो दुनिया शव होती…

रोज सबेरे उठ कर
बाबा खाटू श्याम जी का नाम
लिया करो…..सुकून न मिले तो कहना।

Khatu Shyam Shayari copy paste

तेरा दर हो… मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही…. उम्र भर हो मेरे खाटू श्याम जी……….

तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे बाबा खाटू श्याम जी मैं कहां हूं…..

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में मेरे बाबा खाटू श्याम जी,
कि खुद से पहले अहसास बाबा खाटू श्याम जी आपका होता है।

प्रेम की सीमा इससे ज्यादा क्या होगी
हमने बाबा खाटू श्याम जी के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।।

जो लोग खाटू श्याम पर भरोसा करते हैं,
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।

हम कहां किसी शख्स के लिए इतने ज्यादा खास हैं ।।
हम तो अपने बाबा खाटू श्याम जी के पास हैं ।।

Khatu shyam Quotes in Hindi 2 line

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया बाबा खाटू श्याम जी तेरा दरबार.

जग में बहुत सुंदर है यह नाम
दिल से बोलो जय खाटू श्याम।

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे खाटू श्याम का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे बाबा खाटू श्याम जी बस तुम्हरा ही नाम।

खाटू श्याम खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!

आज तुझ को Tum से ही
चुराने का इरादा है।
हे बाबा खाटू श्याम जी तुम्हारी भक्ति में
रात भर जागने का इरादा है।

हम दीवानों का पता
पूछना.. तो पूछना यूँ …,
कि वह बाबा खाटू श्याम जी के दीवाने कहां रहते हैं।

सिर्फ एक तस्वीर देखता
हूंँ खाटू श्याम जी की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।

हे बाबा खाटू श्याम जी आपकी भक्ति ने मुझे दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता।

यह भी पढ़े :-

सांवरिया सेठ जी की शायरी

आपको खाटू श्याम जी की शायरी पढ़ कर मजा आ गया होगा। आप ने खाटू श्याम जी शायरी पढ़ ली है तो आपको खाटू श्याम जी शायरी बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। आपको यह खाटू श्याम जी शायरी लेख पसंद आया है तो आप हमे कमेंट में बता सकते हो। जो खाटू श्याम जी के दीवाने है उसको खाटू श्याम जी शायरी पढ़ कर मजा आ जाता है। सबको खाटू श्याम जी शायरी पढ़नी चाहिए।

Leave a Comment