Best 109+ बाबा केदारनाथ शायरी | Kedarnath Shayari Status Quotes (2026)

हर हिन्दू का अपने जीवन का यह सपना होता है कि वह अपने जीवन काल में बाबा केदारनाथ के दर पर जरूर जाए। आप भी बाबा केदारनाथ के भक्त हो आप केदारनाथ धाम जा रहे हो या फिर जाने वाले को आपका भी सपना केदारनाथ जाने का है तो आप इस लेख में Baba Kedarnath Shayari को जरूर से पढ़ें। यह बाबा केदारनाथ शायरी महादेव जी पर लिखी गई बेहतरीन शायरी संग्रह है। इस लेख में आप 109 से भी ज्यादा केदारनाथ शायरी पढ़ सकते हो।

आप जिस तरह की शायरी ढूंढते हुए इस लेख में आए हो आपको सभी तरह की इस लेख में Kedarnath Shayari in Hindi 2 line, Kedarnath Shayari love, Kedarnath Shayari 2 line आदि पढ़ने के लिए मिलने वाली है। हमारी टीम ने यह लेख बहुत ही शानदार तरीके से लिखा है।

Kedarnath Shayari

Kedarnath Shayari Status

मेरी दुनियां है वहां तक
बाबा केदारनाथ का साथ है जहां तक

जिंदगी जब बाबा केदारनाथ
पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!

वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर बाबा केदारनाथ आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!

तेरा दर हो…
मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस यू ही….
उम्र भर हो बाबा केदारनाथ……….

रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है बाबा केदारनाथ और
तेरी महीमा अपरम्पार !!

Kedarnath Shayari Status

तू कर सिर्फ केदारनाथ जाने की बात
हर सपना पूरा करेंगे बाबा केदारनाथ।

सत्य भी तु , माया भी तेरी
यह आत्मा भी तु , काया भी तेरी
मृत्युंजय अमृत तरल हैं तेरा
सृष्टि का घोर गरल भी तेरा…

 

सुनो भोले बाबा कोशिश तो पूरी जारी है।
बस जिताने की जिम्मेदारी तुम्हारी है।।
हर हर केदारनाथ महादेव

शिव को सोचु शिव में खो जाऊं,
बस शिव शिव कहूं और
शिव का ही हो जाऊ…
हर हर केदारनाथ महादेव।

 

जानता हूं मैं केदारनाथ महादेव की आप मेरी परीक्षा ले रहे हो,
हारूंगा नहीं आपका भक्त जो हूं…
ॐ नमः शिवाय
हर हर केदारनाथ महादेव।

शिव धूप की पहली किरण,
शिव समय का आरंभ है,
शिव जटाधर शिव अनंत,
शिव वशांत शिव प्रचंड है…
शिव शम्भू
हर हर केदारनाथ महादेव।

 

मैं योग निद्रा में शम्भू हूँ,
निद्रा के बहार शंकर,
और जाग गया तो रूद्र हु…
हर हर केदारनाथ महादेव।

यह सब केदारनाथ महादेव के आशीर्वाद का असर है़
दुनिया का दिया हर दुख दर्द अब मुझ पर बे’असर हैं..
हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।

Kedarnath Shayari Status

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
बाबा केदारनाथ से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!

डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
बाबा केदारनाथ को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻

हे महादेव तुम्हारे बिना अधूरे हर दिन और रात लगते हैं
तुम्हारी भक्ति से ही तो बहुत सुनहरे मेरी इस जिंदगी के हालात लगते हैं

सुनो केदारनाथ महादेव….
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…

केदारनाथ महादेव से कुछ मांगना हैं
तो बस सालासर बालाजी को मांग लो
क्योंकि अगर सालासर बालाजी तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं…

दिव्य दरश की आस लिए
मनवा कैलाश बसे
प्रेम प्रस्थापित हैं पौराणिकताओं में
शिव गौरी को साथ लिए…
हर हर केदारनाथ महादेव

Kedarnath Shayari 2 line

Kedarnath Shayari Status

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे केदारनाथ दरबार में…

मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे केदारनाथ महादेव आपसे ही आप से ही मेरा दिन आपसे ही मेरी रात

Kedarnath Shayari Status

माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे बाबा महादेव को है।

कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था मेरे  केदारनाथ बाबा की भक्ति पर…

अगर तुम्हारी पीड़ा
एक जहाज़ जितनी विशाल हैं
तो याद रखना
केदारनाथ महादेव की कृपा सागर जितनी विराट हैं…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

Kedarnath Shayari Status

मेरी हसीं की
हर वजह आप हो केदारनाथ महादेवा।

भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
भोलेनाथ कहूं या केदारनाथ, बात तो एक ही हैं।

बैठा हूँ चंद ख्वाइशें लेकर तेरे दर पर
सुना हैं केदारनाथ तेरी चोखटमेरे केदारनाथ महादेव स्वयं में पूरा ब्रह्माण्ड समेटे हुये हैं… से कोई खाली नहीं जाता…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।

 

केदारनाथ महादेव , बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।

शिव,शिवाप्रिय,शंकर हो तुम,
रूद्र,भैरव,भयंकर हो तुम…
आदि हो,अनंत हो,आधार हो,
समय हो,काल का अंतर हो तुम…
हर हर केदारनाथ महादेव।

Kedarnath Shayari love

केदारनाथ महादेव दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
ॐ नमः शिवाय।

 

जहाँ से दिखता गंगा का लहर-लहर
वही तो हैं शिव का काशी नगर
जहाँ शिव बसते हैं कंकर-कंकर
वही तो रहते हैं केदारनाथ महादेव शिव शंकर…

कानों में कुण्डल , और गले में नाग को लपेटे हुये हैं
मेरे बाबा बर्फानी  स्वयं में पूरा ब्रह्माण्ड समेटे हुये हैं…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।

 

शम्भू हो , अविनाशी हो
आप कैलाश के वासी हो
सूर्य भी जिस से ले तेज
आप ऐसे प्रतापी हो…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

Baba kedarnath shayari in hindi

इस दुनिया के
बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो हर बंधन से
मुक्त हैं , वो हैं मेरे शिव…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक बाबा केदारनाथ के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है… !! ❣️

ले चल  मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और बाबा-केदरनाथ को चाहने वाला निखर जाता है।

Kedarnath baba Shayari

दोस्तों से जब केदारनाथ जाने की बात हो रही है,
मानों साक्षात मेरी भोले बाबा से मुलाक़ात हो रही है।

हम अपने सारे खतरे बाबा केदारनाथ पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे बाबा केदारनाथ सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।

Kedarnath Shayari Status

जब सब साथ छोड़ देते हैं
तब बाबा केदारनाथ हाथ पकड़ लेते हैं।

बिना बाबा केदारनाथ महादेव की भक्ति के
यह जिंदगी अधूरी है।

Dream Kedarnath Shayari in Hindi

आपका भी Dream केदारनाथ जाने का है तो आप इस Dream Kedarnath Shayari संग्रह से अपनी पसंद की शायरी चुनकर उसे अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो। आप इस लेख को शेयर करते हो तो आपका केदारनाथ जाने का सपना जरूर से सच होगा।

छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो केदारनाथ महादेव की भक्ति करो।

जो अपने को चाहें वह अपना है,
मेरा केदारनाथ जाने का जीवन में सब से बड़ा सपना है !
हर हर महादेव !

हम दीवानों का पता पूछना है .. तो पूछना यूँ …,
कि वह बाबा केदारनाथ महादेव के दीवाने कहां रहते हैं।

वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार,
साथ हो, सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी,
अगर मंजिल केदारनाथ हो !

अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे केदारनाथ महादेवा

तेरे मन में है केदारनाथ महादेव
तेरे तन में है केदारनाथ महादेव

मुझसे सब रूठ जाये मुझे परवाह नहीं
मगर तुम मत रूठना मेरे केदारनाथ महादेव

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो बाबा बर्फानी  भक्ति ही काफी है।

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो केदारनाथ के दरबार मे …
♥️
हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।

Kedarnath darshan quotes in hindi

Kedarnath Shayari Status

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
बाबा केदारनाथ तुम्हारें चरणों मे है…!!
❤️🌻

हे बाबा केदारनाथ दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का।

Kedarnath Shayari Status

केदारनाथ महादेव दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,

अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
केदारनाथ महादेव के दर्शन से हो।

बाबा केदारनाथ कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे…..

Kedarnath Shayari Status

एक ख्वाहिश है मेरी
बाबा केदारनाथ तेरे दर पर आने की।

केदारनाथ शायरी

सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां केदारनाथ महादेव मिले…

हे बाबा केदारनाथ आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं
सिर्फ आपकी ही बाते।

मेरे केदारनाथ महादेव, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…

हमारे बहुत करीब है वो,
जिसे लोग बाबा केदारनाथ बालते है..

हृदय से “ॐ” सुमिरन किया तो
आवाज भोलेनाथ तक जाएगी
भोलेनाथ ने जो सुन ली आवाज
तो हर बिगड़ी बन जायेगी…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

केदारनाथ शायरी हिंदी

मिलन संभव नहीं
बिना तपस्या या त्याग दिए
सती ने भी कई जन्म लिए
बस केदारनाथ महादेव के लिए…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

आये हैं कुछ माँगने केदारनाथ महादेव
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..

जब सब हों आपके पास तो आप बाबा केदारनाथ महादेव को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब बाबा केदारनाथ को याद रखना…❤🌸💫

Kedarnath Shayari Status

जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन.. बाबा केदारनाथ के नाम से हम मस्त…..!!

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ बाबा केदारनाथ नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

Kedarnath Shayari Status

हाथ की लकीरों पर नही
बाबा केदारनाथ पर भरोसा रखो।

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

जिंदगी की हर सुख दुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ।

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है जय भोलेनाथ।

हे बाबा बर्फानी आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं बाबा केदारनाथ महादेव
मैं सिर्फ आपकी ही बाते।

केदारनाथ महादेव तेरी भक्ति मैं इस तरह
करता चला गया
केदारनाथ महादेव मैं तेरी भक्ति में बहेकता
चला गया

केदारनाथ महादेव का भक्त होने का अर्थ
यह नहीं कि तुम कभी गिरोगे नहीं
पर जब तुम गिरोगे तो
केदारनाथ महादेव तुमको स्वयं संभाल लेंगे…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

Baba Kedarnath quotes in Hindi

हे केदारनाथ महादेव…
सदा ही अपनी कृपा बनाए रखना
जो रास्ता मेरे लिए बहुत सही हो , उसी पे आप मुझे चलाए रखना…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

अपनी औकात भूल जाऊँ
इतना अमीर भी नही हूँ मैं केदारनाथ महादेव
और कोई मेरी औकात बताएं
इतना फकीर भी नहीं हूँ मैं…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️

Kedarnath Shayari Status

अगर सारा जहां दीवाना मेरा होता
तब भी मैं भक्त केदारनाथ महादेव तेरा होता।

इस जिन्दगी में, केदारनाथ महादेवा के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..

केदारनाथ महादेव की तस्वीर को
देखा है जबसे मैंने
केदारनाथ महादेव जी को ही अपनी जिंदगी मान लिया है मेने।

खुशियां देती है मुझे केदारनाथ महादेव की भक्ति।
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे।

तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस बाबा केदारनाथ जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!

यह भी पढ़े :-

खाटू श्याम जी शायरी

कहां से लाऊं इतना सब्र बाबा केदारनाथ
कि वो किसी और
के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े…🌸

Leave a Comment