New 133+ इश्क शायरी दो लाइन हिन्दी में | Ishq Shayari in Hindi (2026)

इश्क करने वाले लोगों को इश्क शायरी पढ़ना पसंद होता है। इश्क जब होता है तो हमे जिस शख्स से इश्क होता है उस शख्स को हम बहुत ज्यादा चाहने लगते है। आपको भी किसी से सच्चा इश्क हुआ है तो आपको इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए। इस लेख में आप Ishq Shayari पढ़ सकते हो। इस लेख में आप 133 से भी ज्यादा इश्क शायरी पढ़ सकते हो। इश्क शायरी पढ़ने में बहुत मजा आता है आप इस लेख में इश्क शायरी, रोमांटिक इश्क शायरी, सच्चा इश्क़ शायरी, Ishq Shayari 2 line आदि पढ़ सकते हो।

इस पोस्ट में आप इश्क शायरी को पढ़े यह इश्क शायरी का संग्रह बहुत ज्यादा बेहतरीन है। इस लेख की शायरी पढ़ने से यह लेख आपको अपनी तरह आकर्षित करेगा आप अगर एक बार इस लेख की शायरी पढ़ना शुरू करते हो तो आप इस लेख की शायरी बार बार पढ़ने इस लेख तक अपने आप चले आओगे।

Ishq Shayari

Ishq Shayari in Hindi

ताउम्र जलते रहे धीमी आँच पर,
इसलिए चाय और इश्क़ मशहूर हुए।

माना, इश्क़ से बड़ा कोई रोग नहीं,
लेकिन इश्क़ से बेहतर कोई मरहम भी नहीं।

इश्क़ में सब कुछ कुबूल,
चाहे दर्द दे या सुकून।

Ishq Shayari in Hindi

इश्क़ को हसीन बताने वालों,
तुम्हारी मोहब्बत अभी नई है।

वो पागल इश्क़ कर बैठा है मुझसे,
कोई बताओ उसे, सिरफिरी हूँ मैं।

इसी खूबसूरत नाम ने ही,
बर्बाद कर रखा है, वरना,
इश्क़ के पहले ज़ख़्मी ही कौन था।

Ishq Shayari in Hindi

एक ही चेहरे पर #सिमट कर रह गए जो लड़के,
इश्क़ में सबसे पहले उन्हें ही छोड़ा गया।

वो मेरा इश्क है, मोहब्बत है, इबादत है…
छोड़ना चाहती हूँ, पर छूटता नहीं।

सुदामा सा है मेरा इश्क,
न कुछ कहता है, न कुछ मांगता है।

Ishq Shayari in Hindi

जो उम्र भर ना मिल सके,
उसे उम्र भर चाहना इश्क़ है।

गुनाह समझो या इश्क,
जो भी था, बस एक ही था।

चाहे तुमसे बात हो या ना हो ,
खुद से बात तुम्हारी होती है !!
क्या इसे ही इश्क कहते है।

Ishq Shayari in Hindi

💟मेरा हर पल आज
खूबसूरत हैं….
आज मेरे हर पल में साथ जो तू है।

गुरुर नहीं ,
यकीन है खुद पर…
जिससे भी इश्क करेंगे और जिसका भी साथ देंगे ,
उस पर जान कुर्बान कर देंगे….

इक अजनबी मुलाक़ात थी वो… .
दो लम्हों की बात थी वो…
धीरे धीरे हमारे दिल ऐसे मिले
मैं उनके लिए और मेरे लिए बहुत ज्यादाखास थी वो।

Ishq Shayari in Hindi

तेरे चेहरे की ये मुस्कान,
इस मुस्कान में छिपा
तेरा यूँ शरमाना..
तुमसे इश्क है हमे सच्चा, हम चाहते है तुम्हे बताना।

उन किताबों के बिखरे
पन्नो को देख, मुझे कुछ याद आया… .
हमने अपने सच्चे इश्क के किस्से उन्हीं किताबों के पन्नों पर लिखे थे।

तुम्हारा दिया गुलाब
आज़ भी पास रखा है
हमने…
अब तो मान लो कि तुमसे इश्क बहुत सच्चा किया है हमने।

Ishq Shayari in Hindi

उसकी तारीफ में एक
और पन्ना लिखना चाहते हैं ।
उसकी खूबसूरती और उससे इश्क पर शायरी लिखना चाहते है।

इश्क चंद मिनटों का है,
बाकी तो खुमारी है।

Ishq Shayari 2 Line

किसी को खोकर भी
उसी को बहुत चाहना इश्क है।

Ishq Shayari in Hindi

मेरी शायरी को छू के चले जाते हो,
रुक गए तो मरीजे इश्क हो जाएंगे।

जो कभी पूरा हुआ ही नहीं…!!
उसे दुनिया इश्क कहती है।

जन्नत-ए-इश्क में
हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो
किसी को शायरी नसीब होती है।

Ishq Shayari in Hindi

इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।

एक चेहरे पर सिमट कर
रह गए जो लड़के ,
इश्क़ मे सबसे पहले
उन्हें ही छोड़ा गया…..!!

जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिए
दवा…जहर…जाम…इश्क…
जो मिले मजा लीजिए…

Ishq Shayari in Hindi

शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।

कलम पूछती है,
कागज़ से बता के क्या लिखूँ,
इश्क को इश्क ही रहने दूँ,
के तुझे खुदा लिखूँ…!

Ishq shayari on life

इश्क़ खूबसूरत है
कोई गुनाह नही….
इससे जुदा तो खुदा भी नही….!!

जो तू बन जाय
दवा इश्क़ की तो,,,
मैं मोहब्बत में बीमार होने को
तैयार हूँ।

वो मेरा इश्क है,
मोहब्बत है, इबादत है……
मैं छोड़ना चाहती हूं
उसे पर वो छूट नहीं पाता,
ये कैसी मेरी आदत है….

सुदामा सा है कुछ मेरा इश्क…
कुछ कहता भी नही …
कुछ मांगता भी नही…😉

जो उम्र भर ना मिल सके ,
उसे उम्र भर चाहना इश्क़ है।

इश्क़ के सपनो का,
वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था,
वादे करके “मुकर” गया…

गुनाह समझो या इश्क
जो भी था बस एक ही
था…

Ishq shayari love

अधूरा इश्क़ शायरी
इश्क तो बस चंद मिनटों का है
बाकी तो खुमारी है
जो गुस्से में निकलती हैं

मेरी शायरी को
यूं छू के चले जाते हैं,
कि जैसे रुक गए
तो मरीजे इश्क हो जाएंगे……‼️

हालात नाज़ुक हों
तो दवाई लिजिए
और मसला इश्क का
हो तो मुलाकात कीजिए।

 

वो अच्छे हैं तो बेहतर,
बुरे हैं तो भी कुबूल।
इश्क़ में ऐब-ओ-हुनर नहीं देखे जाते।

अपने इश्क में इतना
तुम मुझे हक जरूर देना कि…
मैं अपना पिछला दुख
तुमसे खुल कर रो सकूँ….

पहले तो हम भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे इस…..
कम्बखत इस इश्क ने तो आज हमें अंजान ही बना दिया……!!

Ishq shayari In hindi on life

इस दिल से उसके लिए, कभी
प्यार खत्म नहीं होगा।
अगर कभी वह दूर भी चल जाएगी
तब भी इश्क कम नहीं होगा।

 

वो आए ना आए उसकी मर्जी है,
हम सच्चा वाला इश्क करते हैं उनसे और
करते रहेंगे यह हमारी मर्जी।

इश्क के बाद इश्क मुमकिन तो है,
पर टूट कर चाहना सिर्फ
एक बार होता है…….!!!

मुझे अच्छी लगी उसकी अदा 🥀
चार दिन इश्क फिर अलविदा🥺❤️‍🩹

बंदिशो से घिरा इश्क़ मेरा
जिससे छिपाया है उसी को दिल से चाहा है।

इश्क शायरी दो लाइन

शायरी उसी के लबों पर सजती है,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।

कलम पूछती है, क्या लिखूँ?
इश्क को इश्क ही रहने दूँ,
या तुझे खुदा लिखूँ…

इश्क़ खूबसूरत है, कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं।

दिल से दिल की बात करते हो
जरा हमें भी बताओं
हमसे कितना इश्क करते हो 🫣

मुस्कुराती है…
दुख अपना दिखाती नहीं,,
वह हमसे सच्चा इश्क करती हैं लेकिन हमें बताती नहीं।

इश्क बढ़ रहा है
लगता है ज़ख्म गहरा मिलेगा…!

खुशी हो या ग़म
तुम से इश्क करते रहेंगे हम।

इश्क शायरी दो लाइन

अगर तू बन जाए दवा इश्क़ की,
तो मैं बीमार होने को तैयार हूँ।

हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या-क्या बना दिया,
जब कुछ न बन सके, तो तमाशा बना दिया।

तुम्हारी इस मोहब्बत ने हमें खुद से दूर कर दिया,
और बिना तुम्हारे, हमें अधूरा बना दिया।

रोमांटिक इश्क शायरी
इश्क शायरी दो लाइन

बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो, वो रुलाता है।

किसी भी रस्मों रिवाजों का मोहताज नहीं है
मेरी इश्क मैंने तुमको इतना चाहा है
जितना मरने वाला जिंदगी को चाहता है😍

इश्क कुछ इस कदर उनसे होने लगा है
ये हमारा दिल न जाने क्यों सिर्फ उनके
लिए ही धड़कने लगा है..❣️।

इश्क शायरी दो लाइन
तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है, इसकी दवा बिकती नहीं।

रोमांटिक इश्क शायरी

मैं चाहता था, कोई हादसा हो,
और फिर इश्क़ हो गया मुझे।

मजबूरी तुम्हारी थी,
अकेली मैं रह गई।
इश्क़ पूरा करके भी,
अधूरी मैं रह गई।

मैंने उनसे थोड़ा इश्क़ माँगा,
उन्होंने चाय बनाकर सामने रख दी।

ख़ुद से भी बढ़कर
मैने तेरी चाहत की है
प्यार नहीं, इश्क़ नहीं,
इबादत की है..

बाजार के सारे इत्रो की खुशबू
आज कम पड गयी
जब मेरा इश्क
मेरे गले से लगा …🥰😊

हमको तुम्हारे इश्क ने
क्या क्या बना दिया
जब कुछ ना बन सकें तो
तमाशा बना दिया
….🖤🖤🖤

बेवजह नहीं रोता कोई
इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है,,,,💔

वो अच्छे हैं तो बेहतर है
बुरे है तो भी कुबूल हैं
मिजाज-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर
देखे नहीं जाते….😊

वो पूँछतें हैं की
हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे
उनसे इश्क हुआ है।।

तबाह होकर भी
तबाही दिखती नही
ये इश्क हे दोस्त
इसकी दवाई बिकती नही

मैं चाहता था
मेरे साथ कोई हादसा हो
और फिर इश्क हो गया मुझको….❤️‍🔥❤️‍🔥

मजबूरी तुम्हारी थी
अकेली मैं रह गयी
इश्क पूरा करके भी
अधूरी मैं रह गयी।

मैंने उनसे थोड़ा सा
इश्क क्या माँगा ..
उन्होंने चाय बना कर
सामने रख दी ..😍

सच्चा इश्क़ शायरी
जुड़े दो तो इक हो जाये ,
घटे तो शून्य,
बस इतना हिसाब आता है
“इश्क़ में हमे..🤗

तो फिर कहो कि
तुम्हें इश्क है हमसे,,,
हम तुम्हें निहारेंगे
नजर थकने तक…😍

अल्फाजों में तुम
इश्क बरसाने लगे हो
लगता है
अंज़ाम से गुमनाम होने लगे हो

ताउम्र जलते रहें हैं
धीमी आंच पर इसलिए
चाय और इश्क़ दोनों मशहूर हुए…❤️❤️

बेवजह नहीं रोता
कोई इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है,,,,💔

माना जिंदगी में इश्क से बड़ा
कोई रोग नहीं है,
लेकिन इश्क से बेहतर कोई
मरहम भी नहीं है।…. ❤️‍🩹❤️‍🩹

सच्चा इश्क़ शायरी

इश्क में सब कुछ कुबूल,
फिर वो चाहे दर्द दे या सुकून…!!!✨💥

इश्क़ को हसीन बताने वालों लगता है
तुम्हारी मोहब्बत अभी नई नई है…🔥

वो पागल इश्क़ कर बैठा है मुजसे
कोई बताओ उसे सिरफिरी हूँ मैं.…😏🙄😂🙈

मुझको पढ़ने वाले
कहीं मेरी राह ना चुन ले,
आख़री पन्नें पे लिख देना
की हम इश्क़ हार गये थे।

जुड़े दो तो इक हो जाए,
घटे तो शून्य।
बस इतना हिसाब आता है, इश्क़ में हमें।

तो फिर कहो, तुम्हें इश्क़ है हमसे,
हम तुम्हें निहारेंगे नज़र थकने तक।

अल्फाज़ों में तुम इश्क़ बरसाने लगे हो,
लगता है, अंजाम से गुमनाम होने लगे हो।

हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे..
आप अभी नये है तैयारी कीजिये 🥰

हुए बदनाम बहुत मगर फिर भी न सुधर पाए है हम,,,,
फिर वही शायरी,
फिर वही इश्क,
फिर वही तुम

 

इश्क करो तो शिद्दत से करो,
मिलना बिछड़ना
तो एक दिन जाहिर है😊

 

बेचैनी बढ़ जाएगी
और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा ।

 

मैने दिल के दरवाजे पर
लिखा था अंदर आना मना है,,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला
माफ करना में अंधा हूं….!!!

इतनी गुमान किस पर ऐ दिल ,
तुम्हे तोड़ेंगे तो दोनो ,
इश्क हो या दोस्ती ,
तुम्हे छोड़ेंगे तो दोनो।

इश्क शायरी दो लाइन attitude
मैं लड़की हूँ अच्छी..
लेकिन इश्क़ के काबिल नहीं….
करती हूँ इश्क़,,
“और”
सलाह इश्क़ से दूर रहने की देती हूँ..!!

ये इश्क उम्र भर
ऐसा असर छोड़ जाता है
कभी तनहाई
तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है।

किस बात का
कैसा सज़ा दिया ये इश्क
ना जीना रास आया ना मरना

यह भी पढ़े :-

Dosti Shayari

इश्क शायरी अगर आपने पढ़ ली है तो आप इस लेख को सेव कर के रख लो। जब भी आपको इश्क शायरी पढ़ने की याद आए तो आप इस लेख में पढ़ सकते हो। इस लेख में आकर आप इश्क शायरी के मजे ले सकते हो। आप चाहो तो आप इस लेख को अपने इश्क शायरी पसंद करने वाले दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।

Leave a Comment