दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमें बहुत कुछ सीख देता है अगर कोई खुशी का माहौल हो या गमगीन महफिल दोस्त बिना सब वीरान है! इसी दोस्ती को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए कुछ ऐसी शायरियां जो दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाती है| आप इस लेख में Dosti Shayari पढ़ सकते हो। अगर आपको भी तलाश से गहरी दोस्ती शायरी की तो आप इस लेख में पढ़ सकते हो इसलिए मैं आपको मिलेगी सच्ची दोस्ती शायरी, गहरी दोस्ती शायरी, मीठी दोस्ती शायरी तो इस पेज में पढ़ सकते हो ||
आपको वाकई में सच्ची दोस्ती पर शायरी की तलाश है तो आप अपना बिना समय गवाएं इस लेख को पढ़ना आरम्भ कर सकते हो। इस लेख में आपके लिए हमारी viralshayari.in की टीम ने लगभग 133 से भी ज्यादा दोस्ती पर बेहतरीन शायरियां लिखी है। इन दोस्ती शायरी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हैं।
Dosti Shayari
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!

तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।

भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी।
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।
दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरकदम साथ देता है।
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं।
सच्ची दोस्ती में वो दौलत है,
जिसे मिल जाए वह अमीर हो जाता है।

हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा।
मेरी जिंदगी में अगर कोई
Special है तो वो तुम हो मेरे दोस्त।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हमेशा वक्त रहेंगे।
मेरे हर कदम के साथ,
रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे,
और सफर आसान होता गया।
जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है,
अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।
Dosti Shayari in Hindi
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते है
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नही होती।
कौन कहता है कि दोस्ती केवल बराबरी वाले लोगों में होती है
सच तो ये है की सच्ची दोस्ती में सब दोस्त बराबर होते हैं।
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाए,
अगर राम रहे भूखा तो रहीम से भी खाया न जाए।
ये किसने कहा यारी सिर्फ बराबरी वालो से होती है,
ये तो बहुत अनमोल है इसमे सब ही बराबर होता है।

पैसा तो बस जीने के लिए होता है
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की
जरुरत पड़ती है।
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद आयी जाती हे ,,
कुछ तुझपे उधार है, कुछ मुझपे उधार है
ये सच्ची दोस्ती की कुछ मीठी यादें चाय की कर्जदार हैं।
Dosti Shayari 2 Line
दिल का रिश्ता है दोस्तों से,
ये दोस्त जीता है दोस्ती से।
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है
साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
धड़कनों की सिफारिश पर हम चाय पर गए
वरना वो गुलाबी शाम पर हमसे कजा न होता
अब सामने ही बैठा है दोस्त तो क्या बात करे हम
निगाहे बात कर लेता तो वो खफा न होता
कौन होता है दोस्त? जो बिना मतलब के रिस्ता निभाए दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए, तो कभी सताए, तो कभी रुलाये, मगर हमेशा ही साथ निभाए.
अभी तो जवानी है बहुत यार बनेंगे,
जो झुर्रियां भी चुम्मे तुम्हारी कोई ऐसा दिलबर तलाश करना।
धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
और कुछ यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है!
किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
जी लो इन अपनी जिंदगी के हसीन पलों को
हंस के दोस्तो के साथ,,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते!!
अजीब सी दास्तां होती है दोस्ती की,
मिलने से ज़्यादा लड़ना अच्छा लगता है!!
मनाने वाले भी होते है कुछ,
और कुछ को चिढाना अच्छा लगता है!!
दोस्तो के मुंह से कुछ सुनने के लिए,
कभी झुक जाना अच्छा लगता है!!
सफ़र ट्रेन का हो या ज़िंदगी का,
दोस्तो में बैठ कर मुस्कुराना अच्छा लगता है!!
Dosti Shayari Hindi
दोस्त मिले तो लगता है मिल गई दुनिया,
बाक़ी सब कुछ भूल जाना अच्छा लगता है!!
दुआ है की हम हमेशा एक साथ रहे,
यारो तुम्हारे साथ जीना अच्छा लगता है!!…..
दोस्ती हर चहरे की,
मुस्कान मिटी होती है…!!
दोस्ती ही,,
सुख-दु:ख की पहचान होती है.!
रूठ भी गऐ हम,,
तो दिल पर कभी मत लेना…!!!
क्योकि,,,
दोस्ती जरा सी नादान होती है..!!
याराना ;;

दोस्ती के मायने कभी,
खुदा से कम नहीं होते,..!!
अगर खुदा करिश्मा है, तो,,
दोस्त भी जन्नत से कम नहीं होते…!!
ख़ामोशी इकरार से,,,
कम नहीं होती…!!!
सादगी भी सिंगार से,,,
कम नहीं होती…!!!
ये तो अपना अपना नज़रिया है,,
।। मेरे दोस्त ।।
वरना,,,
दोस्ती भी प्यार से कभी कम नहीं होती..।।
तेरी अदाओ का मेरे पास कोई जवाब नही है,
अब मेरी आँखों मे तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है,
तुम मत पूछो मुझे कितनी दोस्ती है तुमसे,
इतना समझ लो मेरी दोस्ती का हिसाब नही है….!
जिगरी दोस्त शायरी
गुरुर आ गया है कुछ दोस्तों में,
गलती उनकी नहीं साहब शौहरत चीज़ ही ऐसी है।
हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना,
दोस्त खुद ही डूब जायेंगे पर तुझे कभी डूबने नहीं देंगे।

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहें माँग लेना।
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया हमारा भी साथ छोड़ जाता है।
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है।
कौन कहता है की मुझ में तो कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने ही संभाल रक्खा है।
खूबसूरत दोस्ती शायरी
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी शवारने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

दोस्ती की राहों में काँटे कम नहीं होते,
हम फिर भी चल पड़े है, क्योंकि डर कम नहीं होते।
वक्त की आग में एक दिन सब कुछ जल जाता है,
पर सच्ची दोस्ती हमेशा अमर रह जाती है।
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नहीं यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना…!
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
पुराने दोस्त पर शायरी
दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नहीं,
इसमें कोई छल-कपट नहीं।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है…!
तेरी याद ऐसी है मेरे दोस्त
मैं भीड़ में भी अकेला महसूस करता हूं…!

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!
प्यार मोहब्बत हम भी करते हैं
मगर अपने जिद्दी यार से…!
दोस्त हालत बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नहीं।
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं एक बार मुझ पे मेरे पास आ के देख लो।
ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है,
जमाने में यह जमाने को दिखाना।
जब यार मुस्कुराते हैं,
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही,
यारों से सजती है।
ज़िन्दगी में एक दोस्त ऐसा भी होना
चाहिए जो बिना मतलब हालचाल पूछता रहता हो।
जिंदगी दोस्ती शायरी
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तों से बेहतर है।
ना GF की चाहत थी, ना पढाई का जज्बा था,
बस पागल दोस्त थे हम और हमारा लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

दोस्ती जीने का तरीका देती है,
दोस्त जीने का हौसला देता है।
कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती।
जिंदगी में और कुछ हो ना हो
एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है।
दोस्ती मिलती नहीं, बनानी पड़ती है,
दिल मिलता नहीं, मिलाना पड़ता है।
दोस्ती में पैसे नहीं दिल देखा
जाता है मेरी जान।

हम को यारों ने याद भी न रखा
जौन यारों के यार थे हम तो ;
दोस्तों के साथ जीने का मौका दे खुदा
तेरे साथ तो हम
मरने के बाद भी रह लेंगे।
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है,
पर जितने भी है परमाणु बम हैं।
दोस्तों आपने यह Dosti Shayari लेख तो पढ़ लिया होगा। आप इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करो जीने आप अपनी जिंदगी से कभी दूर नहीं जाने देना चाहते हो। आपके सच्चे दोस्त जब आपके द्वारा भेजी गई शायरी को पढ़ेगे तो इससे आपकी दोस्ती और ज्यादा मजबूत होगी। आप अपनी दोस्ती को गहरी करने के लिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।