आप भी बाइक के शौकीन हो आपने भी नई बाइक ली है या फिर आपके पास पहले से कोई बाइक है आपको बाइक चलाना बहुत ज्यादा पसंद है। आप अपने WhatsApp Status में लगाने या फिर पढ़ने के लिए Bike Shayari Attitude boy ढूंढ रहे हो तो आप सही लेख में आए हो इस लेख में हमारी ViralShayari.in की टीम ने अपनी मेहनत से 144 से भी ज्यादा बेहतरीन बाइक शायरी का संग्रह तैयार किया है जिस में आप अपनी पसंद की बाइक शायरी पढ़ सकते हो।
आपको यह बाइक शायरी लेख अवश्य पढ़ना चाहिए इस लेख में हमारी टीम ने लगभग सभी तरह की बाइक शायरी लिखी है आप इस लेख में Bike shayari attitude, Bike shayari for boy, Bike shayari 2 line hindi आदि पढ़ सकते हो। इस लेख से आप बाइक शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
Bike Shayari attitude boy
इस ग्रह की रक्षा करो।
एक मोटर साइकिल की सवारी।

तेज हवा, खुला आसमान,
बाइक पर बैठे, हम हैं दिल से जवान।

तेरा ये शहरी ऐटिटूड मेरे सामने चिल्लर है,
क्योंकि मेरी बाइक तेरे से ज्यादा किल्लेर है।
जब साथ होता है मेरी बाइक,
लोग कुछ ज्यादा ही करते हैं लाइक।
कोई सड़क बहुत लंबी नहीं है
जब आपके पास अच्छी कंपनी है।
बाइक की रफ्तार, और दिल की धड़कन,
दोनों ही मेरी जान हैं, दोनों से ही सुकून मिलता है।

राइडर का जुनून, और बाइक की रफ्तार,
इन दोनों के बिना, कहां मेरा संसार।
नई बाइक खरीदने का टशन,
आज कल के लड़कों का है फैशन।

अच्छी वाइब्स और बाइक्स,
आपको कहीं भी ले जाएंगी।
राइडर हूं मैं, सफर मेरा साथी है,
रास्तों की कहानी, हर मोड़ पर खास है।

बाइक हेल्मेट के अंदर से सबसे,
अच्छे नज़ारा दिखाई देता है।
जिंदगी का मजा तो अपनी बाइक पर ही आता है,
रफ़्तार की दुनिया में, अपना भी बड़ा नाम हो जाता है।

मैं नशा नहीं करता क्योंकि,
मेरा असली नशा तो मेरी Bike है।
मैं और मेरी बाइक दोनों गर्म हैं
आपको एक सवारी चाहिए?
सवारी के लिए गंदगी है।
फुटपाथ आपको बस वहां पहुंचाना है।

खुशियाँ खरीदी जा सकती है,
आज ही मैं बाइक खरीद लाया हूँ।
लोगों ने कहा बाइक अच्छे से चलाना,
और माँ ने कहा बेटा घर जल्दी आना।
Bike Shayari attitude
माना ये बाइक किसी से कम नहीं लेकिन,
वो बाइक ही क्या काम की जिस पर सवार हम नहीं।
यह एक दौड़ नहीं है।
यह एक पल का आनंद है।
मेरी बाइक, मेरा स्टाइल, सबको है शॉक, 😎
जब मैं चलूँ, रोड भी हो जाए लॉक! 🔒
रफ्तार से खेलते हैं हम, हवा से बात करते हैं,
बाइक पर बैठे जब भी, अपने इस दिल को सुकून देते हैं।

कुछ बाइक वाले बाइक ऐसे चलाते है,
मानो बाइक नही, एयरोप्लेन उदा रहे है।
दिल की आवाज़, बाइक की गूंज,
जब भी निकलूं सफर पर, होता है सुकून।
मैं चीज ओरिजिनल तू जाली नोट है,
तेरी शक्ल से ज्यादा मेरी बाइक है हॉट।

बुलेट बाइक के हॉर्न की जरूरत नहीं,
क्योंकि उसकी डुग-डुग ही काफी है।
राइडर की दुनिया, अलग ही मिजाज रखती है,
हर मोड़ पर जिंदगी को नए अंदाज से देखती है।
बाइक अपने आप क्यों नहीं खड़ी हो सकती?
क्योंकि यह दो-तीन है।
Bike shayari attitude boy hindi
असली जिंदगी जीने में मजा तभी आता है,
जब गर्लफ्रेंड हो साथ में और बढ़िया सी बाइक हो हाथ में।
धोखा देना कोई दुर्घटना नहीं है।
बाइक से गिरकर हुआ हादसा
बैठो तो सही तुम भी कुछ पल बाइक पर मेरे साथ,
सम्भल कर बैठना तुम और रखना मेरे कंधे पर अपना हाथ।
मैं नशा नहीं करता
क्युकी मेरा असली नशा तो
मेरी Bike है।
जिंदगी की रफ्तार को थामे कौन,
बाइक पर हम हैं, हमें रोकने वाले हार मानें कौन।
बाइक की रफ्तार में खो जाता है जहां,
दिल की धड़कनों में बसा है इसका नाम।
कुछ पैसे बचाओ
एक सवारी के लिए जाओ
अगर आपने कभी भी बुलेट की सवारी नहीं की तो
आप कभी रॉयल नहीं होंगे।
फोर्ड, बुलट और राइफल, शान है सरदार की
यारो की यारी असली जान है सरदार की।
Bike shayari attitude Hindi

जीने के लिए अनिवार्य वस्तुएं हवा,
पानी, खाना और एक मेरी बाइक।
वो मेरे साथ रेस करना चाहते थे
मेने कहा सायद आपने मेरे
पेट्रोल की टंकी पे
अच्छे से Bike का नाम नहीं पढ़ा।
वो अक्सर बातें करती थी
चाँद सितारों को छूने की,
मैं ख्वाहिशे करता था उसे
अपनी नई बाइक पर घुमाने की।
कुछ नही कहेंगे हम
वरना बिखर जाओगे तुम।
कुछ बाइक वाले बाइक ऐसे चलाते है,
मानो बाइक नही, एयरोप्लेन उड़ाते है।
Bike shayari 2 line hindi
श्रीमान जी हेलमेट पहनकर बाइक चलाया कीजिये,
आपके चचा विधायक हो सकते है, यमराज नहीं।
सब कुछ थोड़ा बेहतर है और आपकी समस्याएं
बाइक की काठी के साथ इतनी ज्यादा भी खराब नहीं लगती हैं
गिरते तो सभी है, मगर यह बात भी याद रखना की हारता केवल वों ही हैं,
जो फिर से उठने का भी साहस नहीं करता हैं।
अपनी बाइक और जीवन को उतनी ही गति से बढ़ाओ,
जितनी कि आप आराम से नियंत्रित कर सको।
जीवन के लिए अनिवार्य वस्तुएं हवा,
पानी और भोजन और एक मेरी Bike।
तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर हैं
क्योकि मेरी अपनी न्यू Bike भी तेरे से ज्यादा Killer है।
मौत से कोन डरता है
दर तो अपनो से लगता है।
Bike Shayari 2 line in Hindi love
बुलेट की धक-धक और यारों की,
बक-बक मुझे दोनों बहुत पसंद है।
आज रॉयल एनफ़ील्ड की बेइज्जती होते देखा है,
एक हैंडल में दूध की
केटली को लटकते देखा है।
स्टेटस का बादशाह हूँ
बाइक मेरी रानी है,
रब की और मेरे दोस्तों की मेहरबानी है
मेरी जिन्दगी की बस यही कहानी है।
मैं चीज ओरिजिनल
तू जाली नोट है,
तेरी dp से ज्यादा
मेरी बाइक हॉट है।
मैंने उतार दिया उसे बीच रास्ते में,
कमबख्त मेरे बाइक पर बैठकर
मेरी बाइक की बुराई कर रहा था।
मंजिल के मिलने पर ठहर जाती है जिदंगी,
मजा तो राहों के संग चलने का है।
यह भी पढ़े :-
दोस्तों आपको बाइक शायरी अच्छी तो जरूर से लगी होगी। आप इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो जिन्हें भी बाइक चलाने का शौक है वह भी आपकी ही तरह बाइक लवर है। आप इस लेख को शेयर करके हमे यह बताते हो कि आपको किस टॉपिक पर शायरी लेख चाहिए तो हम आपकी पसंद के टॉपिक पर जरूर से शायरी लेख लिख देंगे।