Best 142+ बांके बिहारी शायरी | Banke bihari shayari

प्रत्येक भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन करना चाहता है ऐसा माना जाता है कि बांके बिहारी जी बहुत ज्यादा मनमोहक है जो भी भक्त बांके बिहारी जी को एक बार देखता है वह उन्हें देखता ही रहता है। बांके बिहारी जी को देखने से भक्त बांके बिहारी जी की भक्ति में मग्न हो जाता है। आप भी बांके बिहारी जी के परम भक्त हो तो आपको इस लेख में लिखी गए बांके बिहारी जी शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए। आप इस लेख में सभी तरह की बांके बिहारी जी की भक्ति में मन लगाने वाली Banke bihari shayari पढ़ सकते हो।

हमने पूरा प्रयास किया है कि हम वह Banke bihari shayari संग्रह लिखें जो कि बांके बिहारी जी के भक्तों को पसंद आए। अगर आप बांके बिहार जी की 2 लाइन शायरी के दीवाने हो आपको 2 लाइन शायरी ज्यादा पसंद आती है तो आप इस लेख में Bihari shayari 2 line भी पढ़ सकते हो। आप अभी इस लेख को पढ़ना शुरू कर सकते हो और इस लेख की बांके बिहारी जी शायरी का आनंद ले सकते हो।

Banke bihari shayari

Banke bihari shayari

बांके बिहारी को जो देखा हमने
मोहित हो गए थे उनकी खूबसूरती पर।

बांके बिहारी तेरी भक्ति मैं इस तरह
करता चला गया
बांके बिहारी मैं तेरी भक्ति में बहेकता
चला गया

 

 

आये हैं कुछ माँगने बांके बिहारी
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..

Banke bihari shayari

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे बांके बिहारी के चरण में…

 

 

मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे बांके बिहारी आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम

Banke bihari shayari

माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे बांके बिहारी जी को है।

 

 

कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था बांके बिहारी की भक्ति पर…

 

 

हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले बांके बिहारी पर भरोसा रखो

 

 

हे बांके बिहारी ,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
साथ में और यह भी लिखा है की सुबह को, दोपहर को और शाम

 

 

तेरे मन में है बांके बिहारी
तेरे तन में है बांके बिहारी

 

 

सब रूठ जाये परवाह नहीं मगर तुम मत रूठना मेरे बांके बिहारी

 

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो बांके बिहारी की भक्ति ही काफी है।

Banke bihari shayari

बिना बांके बिहारी की भक्ति के
यह जिंदगी अधूरी है।

 

Banke bihari shayari on life

छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो बांके बिहारी की भक्ति करो।

 

अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे बांके बिहारीा

 

मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो बांके बिहारी।

 

भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
राम कहूं या बांके बिहारीा, बात तो एक ही हैं।

 

जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
बांके बिहारी मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..

Banke bihari shayari

यकीन करो , जब बांके बिहारी देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…

Shri banke bihari quotes in hindi

लोग कहते आज बोहोत
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज बांके बिहारी का
दीदार जो कर लिया इन्होंने।

 

मिलता है जमाने से दुःख पर सुकून तुम हो बांके बिहारी।

 

“बांके बिहारी की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।

Banke bihari shayari

हजारों रंग हैं इस दुनिया में…..,
पर हमे तो सिर्फ बांके बिहारी जी के रंग में रंगना है।

 

जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
बांके बिहारी आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..

 

हे बांके बिहारी तुम्हारे बिना अधूरे हर दिन और रात लगते हैं
तुम्हारी भक्ति से ही तो सुनहरे हमारी इस जिंदगी के सभी हालात लगते हैं

 

Banke bihari shayari in hindi text

सुनो बांके बिहारी….
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…

 

बांके बिहारी से कुछ मांगना हैं
तो बस सालासर बालाजी को मांग लो
क्योंकि अगर सालासर बालाजी तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं…

Banke bihari shayari

सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां बांके बिहारी जी मिले…

 

हे बांके बिहारी आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं मैं सिर्फ और सिर्फ आपकी ही बाते।

 

मेरे बांके बिहारी, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…

हमारे बहुत करीब है वो,
जिसे लोग माखन चोर बालते है..🤗

Banke bihari shayari

अगर सारा जहां दीवाना मेरा होता
तब भी मैं भक्त बांके बिहारी तेरा होता।

 

इस जिन्दगी में, बांके बिहारीा के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..

 

बांके बिहारी की तस्वीर को
देखा है जबसे मैंने
बांके बिहारी को ही जिंदगी मान लिया है मेने।

बांके बिहारी शायरी

खुशियां देती है मुझे बांके बिहारी की भक्ति।
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे।

Banke bihari shayari

बांके बिहारी दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,

अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
बांके बिहारी के दर्शन से हो❤️।

 

बहुत अंदर तक टूट चुके है
बांके बिहारी
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।

 

यह सब बांके बिहारी की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बे’असर हैं..

Banke bihari shayari

चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका बांके बिहारी पर विश्वास होता है..🤗

मेरे जिस्म जान मे सिर्फ बांके बिहारी नाम बस तुमहारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो
यह अहसास भी तुम्हारा है…!!

 

रग-रग में बसा बस श्री बांके बिहारी जी का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं…

 

कभी ख़ुशी से हमने ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा
हमने जब भी देखा बांके बिहारी की तरफ देखा।
खुशी खुद चलकर हमारे पास आ गई।

 

तेरी हर बात का जवाब यही है,,
बांके बिहारी ही मेरे लिए सब कुछ है यह बात बिलकुल सही है।

Banke bihari shayari

मेरे बांके बिहारी ने चिंता दी है
तो दूर भी वही करेंगे🥹

 

जिंदगी में मुझे कुछ नहीं चहिए
सिवाय बांके बिहारी के ।

यह भी पढ़े :-

बाबा खाटू श्याम जी शायरी

हमारी टीम बहुत ज्यादा शानदार शायरी लेख लिखती है हर किसी को हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पसंद आते है आपको भी इस लेख की बांके बिहारी जी शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। आपने यह Banke bihari shayari लेख पढ़ा है तो वाकई में आप बहुत बड़े बांके बिहारी जी के भक्त हो।

Leave a Comment