आप भी बजरंग बली के भक्त हो तो आपका इस बजरंग बली शायरी लेख में स्वागत है यह लेख सभी बजरंग बली जी के भक्तों के लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला है। इस लेख में हमने Bajrangbali Shayari लिखी है जिसे आप पढ़ सकते हो पढ़ने के साथ साथ आप इस लेख की बजरंग बली शायरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगा सकते हो। आपको भी बजरंग बली पर बेहतरीन शायरी संग्रह की तलाश है तो आप इस लेख में ढेर सारी बजरंग बली शायरी पढ़ सकते हो।
बजरंग बली जी पर हमने इस लेख में लगभग सभी तरह की शायरियां लिखी है आप इस लेख में Bajrangbali shayari 2 line Hindi, जय बजरंग बली शायरी, बजरंग बली 2 लाइन शायरी आदि लिखी है जिन्हें आप पढ़ने के मजे ले सकते हो। आप इस लेख को पढ़ें आपको अपनी पसंद की शायरी इस लेख में अवश्य मिल जाएगी।
Bajrangbali shayari

ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे बजरंग बली कि भक्ति से नाता जोड़ो।
मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
बालाजी आए मेरी तालीमी किताब बनके
मैं एहसासो से वाकिफ ना था
बालाजी महाराज आए मेरी एहसास बनके

इस मतलबी दुनियां में,
सुकून बजरंग बली की भक्ति में मिलता है।।
चल रहा हूं धूप मेंतो बजरंग बली तेरी छाया है,
भक्ति तेरी सच्ची बालाजी बाकी सब मोह माया है।
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम बजरंग बली की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम बजरंग बली की आराधना मे मरते है।
जिंदगी का मिजाज़ ऐसा है कि हर पल बजरंग बली को याद करते हैं…
क्या यही वो बजरंग बली की भक्ति है जिसकी सब बाते करते हैं…!!

मुझे नही पता की में अब बिगड़ गया या सुधर गया
बस अब में बजरंग बली की भक्ति में लग गया
जो हर लड़की से Mohabbat करे उसे ठरकी कहते है
जो बजरंग बली की सेवा करे उसे भगवा धारी कहते है🚩🚩

पसंद नापसंद की तो बात तो बड़ी दूर है यार…
बजरंग बली से मेरा तो रिश्ता ही सुकून का है…!!
अब हमे सिर्फ मेहनत करनी है।
हमारा ख्याल तो बालाजी महाराज रख लेंगे।
प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
बालाजी की भक्ति कर
अपने आप को सही इंसान बना।
मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
बालाजी महाराज आए रौशनी बनके
प्रेम का सबसे सुंदर रूप बालाजी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।
आज तुझ को Tum से ही
चुराने का इरादा है।
हे बजरंग बली जी तुम्हारी भक्ति में रात भर जागने का इरादा है।
हम दीवानों का पता पूछना है तो एसे पूछना…,
कि वह बालाजी के दीवाने कहां रहते हैं।
Bajrangbali shayari in Hindi
ज़िन्दगी में रोज़ नए दर्दों ग़म
आते है पर बजरंग बली
का नाम लेते ही सब चले जाते है।
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में बजरंग बली की
भक्ति करने लगा हूं।
मैं मौत की तलाश मे था
बालाजी आए जिंदगी बनके
किसी की याद आए तो
झट से फोन कर लीजिए,
बालाजी महाराज की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।
उससे जब मैं बिछड़ा तब जाकर ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से
अच्छा तो बालाजी महाराज की भक्ति मुझे सबसे अच्छी है।

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल जब टूटा तब मन को भाया बजरंग बली तेरा दरबार.
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे बजरंग बली का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

बजरंग बली की भक्ति ही वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में तुम सब को भी सुना दु,,
में बजरंग बली का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀

उनको इस जग में भला क्या गम हो
जिनका ख्याल रखने वाला स्वयं बजरंग बली हो
Bajrangbali shayari 2 line Hindi
आएगा मजा अब जिंदगी जीने मै
बजरंग बली होगे साथ और खुशियां होगी अपार जिन्दगी मै

एक मेरे बजरंग बली राजी रहे दुनिया
तो वैसे भी किसी की नही है
🌍🌍
हम बजरंग बली के भक्त है कमजोर
मत समझना औकात
याद दिला देंगे एक
ही वार में
👊👊✊✊😎😎💪
हम बजरंग बली की भक्ति में
रात रात भर जागते हैं
पर किसी के दुप्पटे के
पीछे नही भागते है
📱📱🕹🕹😎😎💪
हानि लाभ तो चलता रहेगा
हौसला और बजरंग बली पे भरोसा जिंदगी मे कभी कम मत होने देना!
बहुत से लोग तो निकाह के
बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे बजरंग बली, कष्ट दुखों को बिच रहा मे ही मोड़ देते है।..!!
मोहब्बत और वो भी सची,
उससे बढ़िया,
बजरंग बली की भक्ति अच्छी।
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू बजरंग बली की भक्ति तो कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
Bajrangbali shayari in hindi text
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो बजरंग बली के भक्त है,ये इश्क मोहब्बत हम नहीं कर सकते!!

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
बजरंग बली का नाम ले लिया करो !!
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी
बजरंग बली का भक्त यहीं पहचान है मेरी
में तो सिर्फ बजरंग बली के आशीर्वाद से जिन्दा हूं
पीछे मेरे सौ शिकारी,और मैं परिंदा हूं…
बजरंग बली जी की भक्ति को मैं उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,
आखरी सांस तक हे बजरंग बली, मैं तेरा ही नाम जपूँगा।
हमें ना चांद 🌙की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश 💫
हर जन्म मैं बजरंग बली का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है❤🤍
असंख्य बार की गई प्रार्थनाएं और,
एक बार सच्चे दिल से की गई
बजरंग बली जी की भक्ति बराबर होता है!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे बजरंग बली की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे बजरंग बली ही मेरे जीवन की दौलत है
बड़ी बरकत है बजरंग बली तेरी भक्ति में,
जब से मेने की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
Bajrangbali shayari attitude in hindi

जिसे मोह नहीं मायाजाल का
वो भक्त है बजरंग बली का।
शुरुआत से समय के अंत तक…
एक बजरंग बली ही है जो हमेसा साथ रहते है…!!
ऊब चुका हूं मैं इस प्यार-व्यार से
अब बजरंग बली की सेवा में लग गया हूं।

नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे मेरे बजरंग बली जी का हाथ
जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को
वो अंजनी माता के लाल है।
अगर करनी है…..
तो बजरंग बली की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|

मैं जानता हूँ अपनें बजरंग बली को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।
नहीं चाहता
इस मतलबी दुनिया में साथ किसी का
क्योंकी मेरे ऊपर आशीर्वाद है अब बजरंग बली का।
लंबे समय के बाद दर्द से दूर, अब मुस्कुराने लगे हैं हम
क्योंकि बजरंग बली की सेवा करने लगे है हम
बजरंग बली शायरी
नींद आए तो सो जाया करो….
ना आए तो बजरंग बली की भक्ति में खो जाया करो!
बजरंग बली की महिमा बजरंग बली
ही जाने हम भक्त तो बस भक्ति जाने।
मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे अंजनी लाल बस तुम्हरा ही नाम।
मैं दीवारों से लग कर रोता था
बालाजी आए मेरा सहारा बनके
एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं
बालाजी महाराज की भक्ति करते है।
मंजिल भी तुम ही हो और मुझे तलाश भी सिर्फ तुम्हारी ही है।
हे मेरे बजरंग बली जी अब मेरी इस zindagi में तुम्ही सब कुछ हो।
बालाजी को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उन्हें, पाना चाहता है।
पर बालाजी महाराज उसे अवश्य मिलते है
जो उन्हें दिल से चाहता है।
सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ बालाजी महाराज की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।
हे बालाजी आपकी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता।

दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो बजरंग बली की भक्ति करते है।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है मेरे बजरंग बली जी कि भक्ति में।
आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
बजरंग बली कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।
इन आँखो को जब जब
बजरंग बली का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो बजरंग बली
तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
बालाजी के दर पर,
शीश झुकाना..!!
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे बालाजी महाराज पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
बजरंग बली जी की भक्ति में, हम पूरी मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!

चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
बजरंग बली जी की भक्ति में मन को लगाते हैं ।
जब हँस कर मैं कह दूं की ठीक हूं मैं ,
अब मेरे बजरंग बली जी के बहुत क़रीब हूँ मैं…!!
❛❛ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना
सब कमाल बालाजी महाराज की भक्ति का है।❜❜
मैं इस संसार में सिर्फ एक हीरो को जानता हूं
हे बजरंग बली जी मैं बचपन से ही आपको अपना हीरो मानता हूं
तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे बजरंग बली जी, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं .
.जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन
तू मेरे हर दर्द की दवा हैं🙏
हे बजरंग बली! सब्र है ,
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!! ❤
जय बजरंग बली शायरी
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो
एक काम किया कीजिए।
रोजाना अपने होंठो से बजरंग बली जी
का नाम ले लीजिये।
मैं आवारा सा इक परिंदा
बालाजी महाराज आए आशियाना बनके
जिसे सोचने मात्र से ही मेरे इस चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम बालाजी महाराज का है।
मैं फकत कांटो को जानता था
बालाजी आए महकता हुआ गुलाब बनके
जब हम बालाजी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।
मैं गमों से भरा हुआ था
बालाजी आए खुशी बनके
दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो बजरंग बली जी के भजन में लगने लगा है।
क्यो तलाश कर रहे हो…इश्क मोहब्बत प्यार की
बालाजी की भक्ति करो, सब कुछ मिलेगा।
दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया…
बजरंग बली की भक्ति ही सुकून का जरिया है।
फिक्र मत करो जिस
बजरंग बली ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस बजरंग बली जी
की भक्ति हर रोज
मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
यह भी पढ़े :-
आपने इस लेख की बजरंग बली शायरी तो पढ़ ली होगी आप हमे यह भी बता सकते हो कि आपको इस लेख की बजरंग बली शायरी कैसी लगी? आपको इस पोस्ट की बजरंगबली शायरी अगर बहुत ज्यादा पसंद आई है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो की बजरंगबली के भक्त हैं। आपको जिस भी टॉपिक पर शायरी लेख लिखवाना है हमें कमेंट करके आप बता सकते हो। आपके द्वारा पसंद किए गए टॉपिक पर हमारी टीम जाएगी लेख लिखकर तैयार कर देगी।