Best 165+ Alone sad shayari in Hindi | अलोन शायरी

आज के समय में अकेलेपन की बहुत ही बड़ी समस्या है बहुत से इंसान है जो अपने आप को अकेला महसूस करते है। जब कोई इंसान हमे धोखा देता है हमारा कोई भी साथ नहीं देता है तो हम उदासी और अकेलापन महसूस करते है। आप भी अकेलापन महसूस करते हो तो आपको इस लेख की Alone Sad Shayari जरूर से पढ़नी चाहिए। इस लेख में हमने बहुत ही शानदार अलोन शायरी का संग्रह आपके साथ साझा किया है।

इस Alone shayari संग्रह में हमारी टीम ने 165 से भी ज्यादा शायरियां लिखी है जिन्हें आप पढ़ कर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर सकते हो। आपको यह लेख पढ़ना चाहिए इस लेख में आप Feeling Alone Sad Shayari in Hindi, Alone Sad Shayari in Hindi 2 Line, Alone sad shayari on life, Alone sad shayari for boy आदि पढ़े और इस लेख का आनंद ले। यह सब शायरियां आपके पढ़ने के लिए ही हमारी टीम ने लिखी है।

Alone sad shayari

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

वैसे कहने को तो अपने बहुत हैं मेरे इस जहाँ में
लेकिन हर बार #खुद को ही Apne होने का yah एहसास दिलाया मैंने.

जख्म वहीं से मिले,
जहां से मरहम की उम्मीद थी..!!!

अकेले बैठने का एक अलग एहसास होता है,
एक अपना साया ही जीवन भर साथ होता है।

Alone Sad Shayari

तुम कभी भी नहीं जान सकते
भीड़ में तन्हा होना कैसा होता है.

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!

Alone Sad Shayari

जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।

मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही बहुत खफा सा है..!!!

!! जिंदगी में कुछ खास नहीं!!
जो खास है वो पास नहीं..!!

Alone Sad Shayari

जब साथ छोड़ देते हैं सब अपने,
तब अकेलेपन से प्यार हो जाता है।

अकेला हूँ मैं और अकेली जिंदगी की शाम कर दूँगा
मैं अपनी हर खुशी को जीवन की तन्हाइयों के नाम कर दूँगा.

किसी को खोकर जीना क्या होता है,
ये सिर्फ़ अकेला इंसान ही बता सकता है।

Sad Shayari Alone boy

खामोशी भी अब मेरी दोस्त बन गई है,
क्योंकि तन्हाई में अब कोई नहीं मिलता।

Alone Sad Shayari

जो कहते थे हमसे की आप हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो,
आज वही 😢 रुला गए।

घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है।

ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से दर्द मिला।

भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने इन हाथो से ही दफन किया है..!!!

अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!

सुनो, अब सिर्फ दर्द है,
डर नहीं तुम्हे खोने का..!!!

Alone Sad Shayari

हम अकेले रहने वाले लोग हैं जनाब, .!
हमारी बातों से लोग नाराज़ हो जाते हैं..!!

Alone Shayari

Alone Sad Shayari

अकेलेपन में अगर कोई साथ देता
तो शायद मुस्कुराना नहीं भूलते हम।

बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!!!

अकेला हूँ मैं पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का Sath मैं बड़ी ही शिद्दत से दे रहा हूँ !

किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!

यूँ न कहो कि किस्मत की बात है
मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है.

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं..!!!

तन्हाई में डूबा, दिल का अफ़साना,
हर कदम पे है, बस ये जुदाई का गाना।

राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए.

हमारे ऐब तो उजागर है साहब,
फिक्र वो करे जिनके गुनाह परदे में हैं.

तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं.

चांद की कीमत वो क्या जाने,
जो सूरज ढलते ही सो गए.

Feeling Alone Sad Shayari in Hindi

मैं मनाता हूँ जश्न बहुत महफ़िल तन्हाई में झूम झूम कर
मुझ से अब इन इंसानों की महफ़िल में मुस्कराया भी नहीं जाता.

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!

ना साथ है किसी का, और ना ही सहारा है कोई,
ना हम हैं किसी के, और ना हमारा है कोई।

सुबह से शाम तक का सफर,
बस इतना ही था मेरा इंसानों से वास्ता।

तन्हाइयों में सुकून है साहब
महफ़िलों में दिल टूट जाते हैं.

इस दुनिया की भीड़ में इतने ज्यादा तन्हा हो गए हैं हम,
अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती!

शुक्रिया कि तुमने मुझे मेरी हदें बता दी,
वरना हम तो हमारी गलती से तुम्हें बेहद ज्यादा प्यार कर बैठे थे!

अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नही!

घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं.

मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हु,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया.

तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं..!!!

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

कितनी देर तक अकेला रखेंगे खुद को?
अब तो आइने भी हमसे बातें करना छोड़ चुके हैं।

वो मन बना चुके थे एक दिन हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो Sirf #उनके लिए ek #बहाना था !

हर खुशी का वादा करके छोड़ गए,
अब तन्हाई ही मेरी साथी बन गई।

ख्वाब मर गए तो जाना,
नींद भी कितनी बेरहम हो गई है।

तन्हाई वही लोग पसंद करते हैं
जिन्होंने रौनक से चोटें खाई हों.

तन्हाइयाँ कुछ इस तरह अपने अंदर बस गईं
हम जहाँ पहुँचे हमारे साथ वीराने गए.

Alone Sad Shayari

शाम ढली चाँद निकला
पर Raat भी अकेली थी or हम भी अकेले।

Alone sad shayari on life

इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है,
आधी दुनियां पागल, आधी शायर बना रक्खी है.

अपनी तन्हाइयों से घबराकर
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ.

अब जुदाई के सफफर को मेरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो.

तन्हाइयाँ कुछ इस तरह से डसने लगीं मुझे
मैं आज अपने पैरों की भी आहट से बहुत डर गया.

ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
खुदा किसी को भी किसी से भी मगर जुदा न करे.

आज इतना तन्हा महसूस किया खुद को
जैसे कोई दफ़नाकर चला गया हो.

Alone Sad Shayari

हर रोज़ एक नया दर्द सीखता हु,
अकेले रहना भी एक हुनर है।

वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की,
जिन्हे बता दिए जाए की तुम जरूरी हो.

मौत से कहा ‘थोड़ा और इंतज़ार कर’,
उसने कहा ‘तुम्हारे जीने को
भी #मरना ही तो कहते हैं।

Alone Sad Shayari

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी.

देखो न कितने उदास हैं तुम्हारे बिना हम
तरस नहीं आता तुम्हें हमें यूँ तन्हा छोड़कर.

Feeling alone sad shayari in hindi text

मैं अपनी तन्हाई में तन्हा बेहतर हूँ
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारों की.

हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है,
अब तो हर वक्त यही Baat सताती है हमें.

Alone Sad Shayari

दर्द भी धुंधला सा हो गया,
अब बस अकेलापन ही साफ़ दिखता है…

हर बार किसी ने हमे छोड़ा तो सवाल ये उठा,
मैं अकेला हूँ, या खुद ही काफी हूँ।

ज़ौक तन्हाई कुछ बढ़ गया इतना कि
हम ने तो खुद को ही खुद से ही निकाल फेंका.

Alone Sad Shayari

बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है !

करनी नही आती है तुम्हे मोहब्बत फिर भी तुम करते हो,
पाना भी नही चाहते हमे तुम और खोने से डरते हो.

Alone Sad Shayari

अकेलेपन ने दर्द को आदत बना दिया,
अब बिना दर्द के जीना अधूरा लगता है…

Alone Sad Shayari

दिल तो वो हमारा तोड़ के गए थे,
अब अकेला हु पर बेवफा नही।

जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है,
जिसका Dil टूटा हो वो भी तन्हा अकेला होता है!

जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों,
खुशी नहीं दे सकते थे हमे तो हमारा तुम ने गम से नाता जोड़ा क्यों!

सारी गली खामोश थी फ़ना के पहरे में,
बस हिज्र के आँगन में मेरा अभी साया ज़िंदा था।

अलोन शायरी हिन्दी

वक़्त की मार ऐसी लगी,
की अब सिर्फ अकेलापन ही बचा है…

अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो रोकर पुकारेगी Mujhe बस मेरा वक़्त तो आने दो!

हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ,
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ!

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से भी डर गया!

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है !

वो चले गए, यादें छोड़ गए,
अब इस दिल में बस अकेलापन रह गया…

ज़िंदा रहने की ये तदबीर निकाल ली मैंने
अपने होने की ख़बर सबसे छुपा ली मैंने.

तमाम रात मेरे घर का इक दर खुला रहा
मैं राह देखती रही उसकी और वो रास्ता ही बदल गया.

ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही..!!!

लोग कहते हैं ‘दोस्त बना लो कोई’,
मगर अकेलेपन से बेहतर दोस्त मैंने अभी तक पाया ही नहीं।

अपनी जिन्दगी भी उस चाँद की मानिंद है
जो सुंदर दिखता है मगर है बहुत अकेला.

दर्द इतना अपना हो गया,
कि अब दवाओं का असर पराया लगता है।

शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !

तन्हाई ये नहीं है कि Aap वीराने में हैं
तन्हाई वो है जो Aap भरे शहर में भी अकेले हैं.

यह भी पढ़े :-

मूड ऑफ शायरी

आप सही में अकेलापन महसूस कर रहे हो तो आपको इस लेख की शायरी जरूर से पसंद आई होगी। आप बहुत खुश नसीब हो की आपको हमारी टीम द्वारा लिखी गई Alone Sad Shayari पढ़ने का मौका मिला। आप चाहे तो यह मौका आपके दोस्तो को भी दे सकते हो आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हो। यह अलोन सैड शायरी लेख आपके दोस्तो को भी बहुत पसंद आयेगा।

Leave a Comment