188+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी | Kisi ki yaad me dard bhari shayari

हमारे जीवन में ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हें हम अपने से कभी दूर नहीं करना चाहते हम हमेशा उनके पास रहना चाहते है लेकिन वह किसी कारण से हमे छोड़ कर दूर चले जाते है तो उनकी याद बहुत आती है। जब भी किसी की याद आती है तो किसी की यादें हमे बहुत दर्द देती है। अगर आप भी ढूंढ रहे हो किसी की याद में दर्द भरी शायरी तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने 188 से भी ज्यादा Kisi ki yaad me Dard Bhari shayari लिखी है।

आप इस लेख की शायरी को पढ़े आपको जरूर से पसंद आएगी। आपकी यादों को इस लेख की शायरी ताजा कर देगी। आप इस लेख में सबसे दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line, रात की दर्द भरी शायरी आदि पढ़ सकते हो। आप भी किसी की याद में दर्द भरी शायरी के शौकीन हो तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है। शायरी पढ़ना आरंभ कीजिए।

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

रात भर तेरा इंतजार किया है मैंने,
सुबहे होते ही तुझे खो दिया मैंने|

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बातें करने के बहाने ढूंढते हैं,
और वही रिश्ता पुराना हो जाए…
तो दूर जाने के बहाने। 💔

तुम बेवफ़ा नहीं… मगर इतना ज़रूर है,
कि तुम अब वो पहले वाले इंसान नहीं रहे। 💔🥀

दुनिया की हजार तकलीफ़ें सह लेता है इंसान,
पर किसी अपने का नज़रअंदाज़ करना…
ये दिल बर्दाश्त नहीं कर पाता। 💔💯

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

कभी वक़्त मिले तो सोचना ज़रूर,
मैंने तुमसे वक़्त और प्यार के सिवा,
मांगा ही क्या था..? 🥺🥀

वो बिल्कुल सही है अपनी जगह…
बस गलती मेरी थी,
जो मैं उनसे ज़रूरत से भी ज़्यादा उम्मीद कर बैठा। 😔🥀

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

यादें तेरी हैं जो सुकून देती हैं,
वरना तेरा साथ हमें बहुत दूर ले गया|

Dard Bhari Shayari Hindi

खुद ही रोकर, और खुद ही चुप हो जाते हैं,
ये सोचकर कि काश… कोई अपना होता,
जो हमें ऐसे रोने न देता।

यादें तेरी मुझे हर रोज़ तड़पाती हैं,
ये तनहाइयाँ अब मेरी साथी बन जाती हैं|

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

कुछ दर्द जिंदगी में ऐसे मिले जिन्होंने
जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दीया…

दर्द सबसे ज्यादा हमें
तब होता है ऐ जिंदगी,
जब हम अपना दर्द
किसी को बता नहीं पाते !!

दर्द सबसे ज्यादा हमें
तब होता है ऐ जिंदगी,
जब हमारा दर्द को सुनने वाला इस दुनिया में कोई नहीं होता है।

एक शक्स मुझे अपने
यादों का गुलाम करके गया…
मेरी रातों की नींदों को वो शख्स हराम करके गया !!😔

बादलो से कह दो
जरा सोच समझकर बरसे, 🌥
अगर मुझे उसकी याद आ गयी
तो मुकाबला बराबरी का होगा ।

किसी को इतना भी करीब ना ला जिंदगी…
अगर मिलना मुक्कदर में ही नहीं तो…
दर्द का हिसाब लगा पाना
आसान भी तो नहीं….

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

तेरी यादों में हर लम्हा खोया रहता हूँ,
तेरे बिना मैं हर वक्त रोया रहता हूँ|

Kisi ki yaad me dard bhari shayari in hindi

मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!!!

तेरे जाने से दिल का हाल ऐसा हो गया,
हर आहट पर मुझे बस तेरा ही ख्याल हो गया|

जो इंसान आपको रोता छोड़ दे,
यकीन मानो, वो कभी आपका था ही नहीं। 💔💯

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

दिल ने तुझे कभी भुलाया नहीं
तेरी यादों ने मुझे कभी रुलाया नहीं|

उजाले अपनी यादो के
हमारे साथ भी रहने दो,
ना जाने किस गली मैं इस ज़िंदगी की शाम हो जाए|

आज फिर से उसकी याद आ गई”,,🙃🤞
जब नाई ने मुझसे यह पूछा और कितना काटूं सर ..☹️😔

Kisi ki yaad me Shayari in hindi

नींद भी नीलाम हो जाती है इस दिल की महफिलों में,
किसी को भूलकर सोना… इतना आसान कहाँ होता है। 🥀💯

तन्हाई में भी एक भीड़ सी होती है,
जब दिल में बस
उसकी ही एक तस्वीर होती है|

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे.!!!

तुम क्या जानो
मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा,
फिर भी जिंदा हु..!!!

Kisi ki yaad me dard bhari shayari copy and paste

तेरी यादों का दिया जलाए बैठे हैं,
तू आएगा इस उम्मीद में हम आँसू छुपाए बैठे हैं|

चाहत का दर्द अब कुछ यूं सताने लगा है,
तेरी यादों में हर वक्त ये दिल डूबने लगा है|

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

तू नहीं है मगर तेरी यादें साथ हैं,
सिर्फ तेरे बिना मेरी सारी रातें हैं|

जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ Par लाकर खड़ा कर चुकी है,
जहाँ मजबूरी है जीने की…
और चाहत है मरने की।

इंसान किसी चीज़ की कीमत बस दो वक़्त समझता है,
मिलने से पहले… और हमेशा के लिए खो देने के बाद। 🙂💔🥀

जिंदगी में सुकून भी
अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा दर्द कोई नहीं.!

सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे
मिलने का इंतजार करती है..!!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

दर्द इतना हैं किताबे लिख दूं,
पर मेरे दर्द से में दुनिया को
दुखी नहीं करना चाहता।

अधूरी कहानी पर
खामोश होठों का पहरा है।
हमारी जिंदगी में दर्द तोड़ा गहरा है।

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

तेरी यादों का समंदर हर रोज़ डूबाता है,
वो तेरा नाम है जो मेरे लबों पे हर पल आता है|

सबसे दर्द भरी शायरी

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

आँखों में अश्क,
दिल में तेरी यादें बसी हैं,
हर लम्हा तुझसे मिलने की चाहत जगी है|

बचपन में दूसरों की कहानियाँ सुनकर सोते थे,
अब अपनी ही कहानी सोचकर…
रात-भर रोते हैं। 😰💔

किस्मत मेरी भी अजीब है,
थोड़ा सा हंस लूँ…
तो बदले में ज़्यादा रोना पड़ता है।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा होकर भी…
कभी मेरा हुआ ही नहीं।

चलो जिंदगी, एक नई शुरुआत करते हैं,
जो हमारे बिना खुश हैं,
उन्हें हमेशा के लिए आज़ाद करते हैं। 🥲💔

तेरे बगैर ये दिल कब तक जिंदा रहेगा,
तेरी यादों में खोकर ही तो अब ये बहुत सुकून पाएगा|

चेहरे तो दुनिया में बहुत मिल जाएंगे,
लेकिन जब बात दिल की आएगी…
तो हार मान जाओगे।

दुःख दर्द भरी शायरी

अब उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है… किसी और ने वो जगह ले ली। 💔

अगर नाराज होते
तो मना भी लेत।
पर आप तो नफरत ही करने लगे हो हम से।

थोड़ा और समझदार होने के लिए
जिंदगी का और दर्द सहना पड़ेगा।

दिल में दर्द था इतना,
के बयां ना कर सके,
तू दूर था बहुत और हम तेरे पास ना आ सके|

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 4 Line

अब कहना ही छोड़ दिया उनसे मैंने कि अब तुम मुझसे बात करो,
जब मेरे रोने से भी तुम्हें फर्क नहीं पड़ा,
तो मेरे होने या ना होने से क्या होगा असर..? 💔

टूट कर मत चाहना किसी को दोस्तों…
“जान” कहने वाले ही अक्सर जान निकाल देते हैं..! 🙂🥀💯

रात की दर्द भरी शायरी

अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर
सो जाऊँ मैं तो मुझे उठा देती हैं ,
जाग जाऊँ तो रुला देती हैं !!!

वजह तो कोई नही,
मगर अब हर टाइम,
मन उदास, दिल परेशान
और दिमाग खराब रहता है..!!!

अब आता नहीं मैं
किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई…!!!

यह भी पढ़े :-

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

एक तरफा प्यार शायरी

हम आशा करते है कि किसी की याद में दर्द भरी शायरी पढ़ कर आपको मजा आ गया होगा आपको यह लेख बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। आप जिस की यादों में दर्द महसूस करते हो इस लेख को आप उसके साथ शेयर कर सकते हो। आपको यह लेख शेयर करना चाहिए और इस लेख से अपनी पसंद की शायरी को आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगा सकते हो।

Leave a Comment