जब भी हम खुश होते है तो हमे Happy Shayari पढ़ना पसंद होता है। हमारी खुशी के बारे में हम सबको बताने के लिए अपने WhatsApp Status में Happy Shayari in hindi लगाते है। आपको भी हैप्पी शायरी की तलाश है तो आप सही लेख में आए हो। इस लेख में हमारी टीम ने बहुत ही शानदार हैप्पी शायरी संग्रह लिखा है। जिसे उन सबको पढ़ना चाहिए जिन्हें हैप्पी शायरी पसंद आती है।
बहुत लोगों को Happy Shayari 2 line ज्यादा पसंद आती है आप इस लेख में हैप्पी शायरी 2 लाइन भी पढ़ सकते हो। आप शायरी को पढ़ने के बाद आपको जो भी हैप्पी शायरी ज्यादा पसंद आए उसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी ने भी लगा सकते हो। हम सबको खुश रहना चाहिए। जब भी हम किसी बात को लेकर खुश है तो हमारी खुशी के वह पल हमे सबके साथ बिताने चाहिए। आप वाकई में खुश है तो बिना समय गवाएं इस लेख को आप पढ़ना शुरू कर सकते हो।
Happy Shayari
खूबसूरत जिंदगी के राज़
दुआ कीजिए, दुआ लीजिए, दुआ दीजिए।.

जिंदगी से थोड़ी वफ़ा कीजिए
जो नहीं मिलता उसे दफ़ा कीजिए।.
हर दिन को जियो जैसे त्योहार हो
हर चेहरे पर हँसी का उपहार हो !!
मुस्कुराओ तो सारी दुनिया तुम्हारे साथ मुस्कुराएगी,
चेहरे की ये मुस्कान ही ज़िंदगी को सजाएगी।

छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो,
भुला के सारे ग़म दिल से जियो।
हंसते हुए जिंदगी को जीना है
इस फरेबी दुनिया में
गमो का सितम सहना है..!
गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है !
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना है हमारी !
ग़म और ख़ुशी में मुझको फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ,
मैं अपने इस दिल को उस मक़ाम पर लाता चला गया।
Happy Shayari In Hindi
दुनिया के सारे
सांझ-ओ-श्रृंगार फीके
मेरी एक मुस्कुराहट के आगे..!

सपनों की उड़ान भरते रहो
मुस्कुरा कर हर ग़म से लड़ते रहो !!
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
आओ यारों सारे गमों को दूर भागते है
इस लाइफ को खुलकर जीते है..!!!
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुज़ारो
क्योंकि तुम नहीं जानते यह कितनी बाकी है।.

एक पहचान हजारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कुराहट हज़ारों दुख भुला देती है।
ज़िंदगी को हँस के जीना सीखो
ग़म खुद पीछे छूट जाएगा,
हर दिन करो नई शुरुआत
चेहरा खुद बा खुद मुस्कुराएगा।
ज़िन्दगी में खुश रहना है
तो दूसरों की बातों का
बुरा मानना छोड़ दो।
Happy Shayari Love
क्या खूब मुस्कान है तुम इस मुकाम को इसे यूं ही जाया ना करो
बस हर एक बात को तुम अपने दिल से यूं लगाया ना करो..!
जिंदगी से मौत तक का यह सफर बड़ा ही सुहाना है
दुख के पिटारे में खुशियो का खजाना है..!
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो
क्योकि लौट कर तो सिर्फ यादे आती है वक्त नही !
जीत के भी हारना है समय की पहचान
कोशिश इतनी करो कि हर चेहरे पर हो
खुशियो की मुस्कान..!
मुस्कान बाँटों तो दिल अपने आप खिल जाते हैं
ग़म भूल जाओ तो रास्ते भी आसान बन जाते हैं !!
मै उन लम्हो मे अक्सर ही खो जाया
करता हूँ
जिन लम्हो मे तुम मेरे बहुत पास होती हो !
मंजूर है आँसू भी आँखो मे हमारे
अगर आ जाये मुस्कान होठो पे तुम्हारे !
Happy shayari on life

आपका मुस्कुराना ही आपके
दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी !
मुश्किलो मे खुद पर विश्वास कर लो गम
न छू पाए अपनी ख़ुशी को इस
काबिल कर लो !
खुशी कहां हम तो गम चाहते है
खुशी तो उनको दे दो जिनको हम खुद से ज्यादा चाहते है !
ताश के पत्तो मे तो इक्का और इस जिन्दगी मे सिक्का
जब चलता है न तो यह पूरी दुनिया ही सलाम ठोकती है !
जब भी होते हो तुम हमारे साथ मे तो खुद
ही मुस्कान आ जाती है पास मे हमारे !!
क्या खूब मुस्कान है तुम इसे यूं ही हर किसी के लिए जाया ना करो
बस हर एक बात को दिल से लगाया ना करो !!
ज्यादा सोचो मत खुल के जियो
जो होगा देखा जायेगा,
आए थे दुनिया में कुछ नही था
जाएगा तो क्या लेकर जाएगा।
Shayari Life Enjoy

😊 हँसी के बिना ज़िन्दगी अधूरी लगती है
खुशी से जीना ही असली ज़िन्दगी है
जो शख्स दर्द में भी मुस्कुराने लगते है
वही इस जमाने को अच्छे लगते है..!
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी !

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना।
खुशियों का कोई मोल नहीं होता
मुस्कुराने का कोई तोल नहीं होता !!
हर पल मे प्यार है और हर लमहे मे खुशी है
कह दो तो बहुत सारी यादे है जी लो तो पूरी जिंदगी है !
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है ….!

खुशियों का कोई मोल नहीं होता
मुस्कुराने का कोई तोल नहीं होता !!
आपकी अदाएं इस
दिल को धड़काने लगी है
तेरा चेहरा देखकर मुझे हंसी आने लगी है..!
Happy Shayari In Hindi 2 Line
भूल जाओ बिता हुआ कल
दिल मे बसा लो आने वाला पल !
खुद को भी खुश रखना
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है।

💐 चेहरे पर मुस्कान सजी रहे
हर ग़म पीछे छूट जाए
गलतियाँ बेशक करो,
मगर किसी का गलत कभी मत करो।

हंसी हो होठों पे, नर्मी हो बातों में,
खुशियों का दरिया बहता रहे रातों में!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी..!!!
2 Line Shayari Life
खुश रहो हर पल ये दुआ है हमारी
ज़िंदगी मुस्कुराए यही चाहत है हमारी..!!!
हँसी हो चेहरे पर हमारे और जिंदगी से ग़म दूर कही खो जाए
हर नया दिन खुशियों की सौगात लाए..!!!
ग़म तो ज़िंदगी की कहानी है
मुसीबतें जानी पहचानी है,
खुल के जियो ज़िंदगी
मौत तो सबको आनी है।
कुछ भी नहीं है मुश्किल यहाँ
सपनों में भरोसा रखो,
हर दिन अपनी हँसी से
ज़िंदगी जीने का जज़्बा रखो।
इस छोटी सी जिंदगी में मुस्कुराते रहिए
अपनो को खुशी और सरप्राइस देते रहिए..!
हैप्पी शायरी हिंदी Boy
थोड़ी हँसी थोड़ी शरारत ज़रूरी है
खुश रहने के लिए तो बस इतनी सी ही मजबूरी है..!!!
🌼 दुनिया की इस भीड़ में भी तू बहुत खास लगे
तेरे चेहरे पे हरदम मुस्कान रहे

इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की ख़ुशी है।
आओ दोस्तों इस जिंदगी को
एक नई उड़ान देते है
गमों को भूलकर खुशियों की और रुक करते है..!!!
हर सुबह नए ख्वाब लाती है
ज़िंदगी नए सबक सिखाती है,
जो खुश रहना जान ले
ज़िंदगी उसी की हो जाती है।
तुम खुश होकर मुस्कुरा दो
हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुरा देगे..!
🎉 हर दिन को जियो इस तरह
जैसे कोई त्योहार हो हर पहर
हैप्पी शायरी हिंदी 2 Line
ज़िंदगी छोटी है, हर पल मुस्कुरा लो
जो साथ हैं हमारे उन्हें सच्चे दिल से अपना लो !!
हँसी बांटो, खुशी बढ़ाओ,
सबसे मिल के मुस्कुराओ
जो कहे खरी खोती अगर तुमको
एक कान से सुनो दूसरे से निकालते जाओ।
दिल से जियो हर लम्हा
कभी ना छोड़ो मुस्कान,
ग़म भी थक हार कर
खुशियों का करेगा सम्मान।
थोड़ा डूबूँगा मगर फिर मैं तैर आऊंगा,
ऐ ज़िन्दगी तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।
ग़म में ज़िंदगी है
मुस्कुराहट पहचान है,
शान से जियो जब तक सांस है
मुस्कुरा के जिए जो वही सच्चा इंसान है।
अपनी बात बताना सीखो
हर हाल में मुस्कुराना सीखो,
ज़िंदगी में आयेंगे कई पड़ाव
उन पे चल के आगे जाना सीखो।
Happy Shayari in Hindi Attitude
ज़िन्दगी मे सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिये !
अपनी ख्वाहिशों को नही दिखा देते है
आओ दोस्तो
इस लाइफ को खुशी के साथ जीते है..!!!
कभी बेवजह ही खुश रहिए जनाब क्योकि
वजह से ज्यादा देर तक खुश नही रह सकते.!!
जो कहे तुमको बुरा भला
ना हो तुम उनसे परेशान,
मुस्कुरा के मिलो ज़िंदगी में सबसे
हर दिन बनाओ ज़िंदगी अपनी आसान।
बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक
गरीब का बच्चा हूँ, मैं हर बात पे मैं ज़िद नहीं करता।.
अक्सर किताबों
के पन्ने पलट कर यूं सोचता हूँ मैं
ऐ काश पलट जाए यूं जिंदगी, तो क्या बात है।.
खुशियों से भर जाए आपकी हर सुबह-शाम
ज़िंदगी में न रहे कभी उदासी का नाम..!!!
🌟 तेरा हँसना ही तो मेरी ताक़त है
तेरी खुशी ही मेरी आदत है
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है
जो बिना मोल के भी अनमोल है !
पूरी दुनिया जीत सकते हैं संस्कार से,
जीता हुआ भी हार सकते हैं अहंकार से।
Happy Shayari Attitude
प्यार से जी लो ज़िंदगी,
ग़म का साया मिट जायेगा,
तू अपने ग़म देखकर पीछे
आने वाले कल में मुस्कुराएगा।
क्या लिखूं जिंदगी के बारे में
वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे।.
यह ज़िंदगी भी अजीब है ना साहब
एक दिन मरने के लिए हमे यह पूरी ज़िंदगी जीनी पड़ती है।.
सपने देखो खुले आसमान में
खुश रहो अपने जहान में,
ज़िंदगी एक सुंदर कहानी है
अपनी दुनिया खुद बनानी है।
🍫 मिठास तेरी बातों में बसी है
खुशियाँ भी तेरे साथ चली आई है
ज़िंदगी दे जितना दर्द
अपनी खुशियां खुद से बनाओ,
रखो मुस्कान होंठो पे
मुस्कुरा के ज़िंदगी से लड़ते जाओ।
मुस्कुराहट खूबसूरती की आलामत है
और खूबसूरती जिंदगी की आलामत है।.
इस लेख में हमारी टीम के द्वारा लिखी गई हैप्पी शायरी अगर आपको पसंद आई है और आप अपने दोस्तों को भी खुश करना चाहते हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। आपके दोस्त भी इस लेख की शायरी को पढ़कर खुश हो जाएंगे। इस लेख की शायरियां वाकई में बहुत ज्यादा कमाल की है।